सटोरिया तपन दत्ता गिरफ्तार, चार दिनों की पुलिस हिरासत, सोना मल्लिक हत्याकांड में फरार था तपन

322
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

✍रघुनाथ प्रसाद साहू /9434243363

खड़गपुर, सट्टा डान तपन दत्ता को खड़गपुर शहर थाना पुलिस उसके आवास इंदा से गिरफ्तार कर खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया तो उसके चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। ज्ञात हो कि सोना मल्लिक हत्याकांड के मुख्य आरोपी तपन घटना के बाद से ही फरार था। पुलिस को सूचना मिलने पर कि तपन अपने घर आय़ा हुआ है अभियान चला तपन को गिरफ्तार कर खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया तो उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया पुलिस एटम सहित अन्य आरोपी को खोज रही है।

खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी ने बताया कि तपन को चार दिनों की पुलिस हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है पुलिस को उम्मीद है कि मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। ज्ञात हो कि अवैध सट्टा बाजार में काम करने वाले खरीदा बंगाली पाड़ा के युवक सोना मल्लिक ट्राफिक सेटलमेंट इलाके में अवैध तरीके से चल रहे तपन दत्त के सट्टा गद्दी में काम करता था। आरोप है कि पैसे को लेकर कर्मचारियों के बीच अनबन होने पर कथित तौर पर तपन व उसके सहयोगियों ने सोना की पिटाई कर दिया कोलकाता के नीलरतन अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। सोना के पिता ने खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज कराया था सोना के परिजन व उसके सहयोगियों ने आऱोपियों को अविलंब गिरफ्तारी की मांग की थी।

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com