March 16, 2025

हेरोईन सहित दो गिरफ्तार, आरपीएफ ने जब्त की गोसाप व कछुआ

0
IMG_20220526_224936

खड़गपुर। आरपीएफ के टास्क फोर्स की टीम ने खड़गपुर – मेचेदा सेक्शन के नंदाइगाजन स्टेशन के पास लोकल कर वेंडर बोगी से गोसाप नामक जंगली सरीसृप व एक कछुआ जब्त किया है जबकि कल बालिचक के पास ट्रेन से सात गोसाप जब्त किया था पुलिस जब्त जीवों को हिजली स्थित वन विभाग को सौंप दिया है ताकि उसे पुनः जंगल में छोड़ा जा सके।

ज्ञात हो कि बीते दिनों वनविभाग व रेल प्रशासन हाउर केपास होने वाले फलहारिणी काली माता पूजा व सेंदरा पर्व को लेकर होने वाले वन्य जीवों के शिकार को लेकर अभियान चलाए जाने को लेकर खड़गपुर में बैठक की थी व तीस मई तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया था।

हेरोईन सहित दो गिरफ्तार
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा थाना की पुलिस अभियान चला कर पश्चिम बेगुनी गांव से उसी गांव के रहने वाले सुदीप्त बेरा व मानिक अली को गिरफ्तार किया है। मानिक अलीशाहड़ गांव के रहने वाले हैं इन लोगों के पास से कुल 7 ग्राम हेरोईन जब्त किया है दोनों को अदालत में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *