March 16, 2025

गिरि मैदान स्टेशन में बनेगा पांच यात्री शेड, नए फ्लाईओवर के कारण टूटेगा एक प्लेटफार्म संख्या 1 में दो व 2 में तीन यात्री शेड बनेगा

0
IMG_20220525_122626

खड़गपुर। निर्माणाधीन गिरि मैदान फ्लाईओवर के कारण गिरि मैदान रेल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 में बने यात्री शेड को तोड़ा जाएगा जबकि उसी प्लेटफार्म में दो नया यात्री शेड बनेगा जबकि प्लेटफार्म संख्या 2 जिसमें डाउन ट्रेनें यानि हावड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनें आती है उसमें कुल तीन नए यात्री शेड बनेंगे जिससे यात्रियों को धूप व बारिश से राहत मिलेगी । रेल सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उक्त शेड के निर्माण का सेंक्शन पहले ही हो चुका है व कार्य कोविड के कारण लंबित रहा है प्लेटफार्म संख्या 1 में जिस यात्री शेड को तोड़ा जाना है उसके नीचे पीलर देने का काम चल रहा है। चूंकि फ्लाईओवर उकत शेड के ऊपर से गुजरेगी इसलिए यात्री शेड को तोड़ा जाएगा। ज्ञात हो कि रेल प्रशासन दिसंबर 22 तक फ्लाईओवर पूरा होने की संभावना जाहिर की है। अब देखना है कब तक बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर का काम पूरा हो पाएगा। फ्लाईओवर में देरी के कारण खरीदा बाजार व अरोरा सिनेमा लेवल क्रासिंग में जाम की समस्या से लोग पीड़ित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *