Home religious अन्नदान व कुंभम पूजा के साथ विधानपल्ली माता पूजा की विसर्जन शोभा यात्रा निकली, लोगों ने जल चढ़ा दी माता को विदाई

अन्नदान व कुंभम पूजा के साथ विधानपल्ली माता पूजा की विसर्जन शोभा यात्रा निकली, लोगों ने जल चढ़ा दी माता को विदाई

0
अन्नदान व कुंभम पूजा के साथ विधानपल्ली माता पूजा की विसर्जन शोभा यात्रा निकली, लोगों ने जल चढ़ा दी माता को विदाई

खड़गपुर। कुंभम पूजा, अन्नदान के साथ विधानपल्ली माता की विसर्जन जूलूस निकली इस दौरान लोगों ने जल चढ़ाकर माता को विदाई दी। माता की विसर्जन शोभायात्रा विधानपल्ली से निकली जो कि बंगालीपाड़ा, राजोग्राम, गाटरपाड़ा, भगवानपुर, गाटरपाड़ा व कुमारपाड़ा सहित अन्य जगहों से होते हुए विधानपल्ली सोलापुरी माता मंदिर में खत्म होगी।

ज्ञात हो कि बीते दस दिनों से माता पूजा चल रहा था तीन जून को माता को मंदिर में प्रतिष्ठित किया गया था जिसके बाद चित्रांकन प्रतियोगिता, हुई रविवार को कुंभम पूजा व अन्नदान के बाद शाम में अम्मावारी तिरुविधि महोत्सवम का जूलूस निकाला गया।

मंदिर कमेटि के सचिव मुन्ना साहा ने बताया कि मंदिर प्रागण में इस वर्ष नए मंडप बनाए गए व मंदिर के साजसज्जा का कार्य जारी है। न्यू डायमंड क्लब की ओर से गाटरपाड़ा में आर्केस्ट्रा का आयाजन किया गया था जबकि सुंदर साहू की टीम की मां की झांकी आकर्षक रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here