बेटी के लिए दवा लाने गए पिता की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत, कलाईकुंडा के समीप राजमार्ग में घटी घटना

222
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर, बेटी के लिए दवा लाने गए पिता की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर ग्रामीण थाना के मधुपुर गांव के रहने वाले खेत्रा किस्कु(25) गुरुवार की शाम अपनी एक वर्षीय बेटी सुनीता किस्कु के लिए दवा लाने जा रहे थे तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 में शालिका के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से खेतरा किस्कु की मौत हो गई कलाईकुंडा बीट हाउस की पुलिस घायल खेतरा को बरामद कर चांदमारी अस्पताल खेत्रा किस्कु की मौत हो गई।

खेत्रा के बड़े पिताजी खेत्रा किस्कु (ताऊ भतीजा का समान नाम) ने बताया कि साईकिल से भतीजा दूर छिटक गया साईकिल चूर चूर हो गया भतीजा को चोट लगने से मौत हो गई खेत्रा भी खून से लथपथ हो गया था उसे खड़गपुर महकमा अस्पतालले जाने से डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ज्ञात हो कि मृतक के मां पिताजी व बहन की पहले ही मौत हो चुकी है इकलौता होने के कारण खेत्रा अपनी पत्नी लक्खी व दो बेटियां मिताली चार साल व साल भर की सुनीता के साथ रहता था कलाईकुंडा बाजार में हार्डवेयर दुकान में काम करता था। सुनीता को बुखार था कल शाम लगभग 6 बजे दवा लाने दुकान के लिए निकला था रोड क्रास करते वक्त शालिका के पास किसी अज्ञात वाहन ने धक्का देकर निकल गया जिससे खेत्रा की मौत हो गई। अब खेत्रा की पत्नी पर दोनो बेटियों की भऱण पोषण की जिम्मेदारी आ गई है कलाईकुंडा बीट हाउस प्रभारी अरुणोदय चक्रवर्ती ने बताया कि रहस्यमय मौत का मामला दर्ज किया गया है परिजनों की ओर से समाचार लिखे जाने तक कोई शिकायत नहीं की गई है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com