खड़गपुर , कविता की लाश फंदे से लटकती मिलने पर उसे मिदनापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इधर भाई की शिकायत के आधार पर पति दिनेश व सास नमिता को गिरफ्तार किया गया है । डेबरा थाना के बृंदावनचक का वासी प्रशांत मुर्मु ने अपने बहनोई दिनेश मुर्मू सास नमिता मुर्मू व अन्य जो कि खड़गपुर ग्रामीण के पटना मुकसेदपुरके निवासी है उन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायतखड़गपुर ग्रामीण थाना में दर्ज कराई कि है मेरी बहन कविता मुर्मू के विवाह के बाद से ही जोकि 4 वर्ष पहले हुआ था उसके ससुराल के सदस्य मिलकर दहेज प्रताड़ना दे रहे थे व मारपीट करते थे।.
कल दोपहर 2 बजे मेरी बहन के साथ पति व सास ने मारपीट की और अंत में उसे फांसी पर लटका दिया जिसे जल्द से जल्द MMCH ले जाया गया मगर डॉक्टर ने मृत घोषित किया . खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मोहम्मद आसिफ सनी ने बताया की शिकायत के आधार पर u/s 498A/304B/34IPC and 3/4 DP Act के तहत मामला दर्ज हुआ औेर पति दिनेश मुर्मू , सास नमिता मुर्मू को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है शव का अंतिम परीक्षण करा परिजन को अंत्येष्टि के लिए सौंपा जाएगा . घटना से इलाके में शोक व उत्तेजना व्याप्त है ।
one Prasanta Murmu, S/O Nagen Murmu of Brindabanchak, PS Debra lodged a written complaint that his sister was subjected to the torture of her husband Dinesh Murmu, mother in-law Namita Murmu and other in-laws of Patna, Muksedpur, PS Kgp Local since after her marriage which was solemnized four years ago. He alleged that yesterday, at arround 14.00 hrs the husband and mother-in-law of his sister assaulted her and hanged his sister in their house. His sister was taken to MMCH where she was declared brought dead. Md Asif sunny OC KGP L PS said A specific case u/s 498A/304B/34 IPC and 3/4 DP Act has been started. The husband and the mother in-law of the deceased have been arrested.
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com