खड़गपुर ग्रामीण के 2 लोगों की वज्रपात से मौत

खड़गपुर ग्रामीण इलाके के 2 लोग बुधवार दोपहर वज्राघात में मारे गए . मावा एवं नरसिंगपुर से एक एक व्यक्ति बुधवार की मुसलाधार बारिस के दौरान हुए वज्रपात की जद में आने से घटनास्थल पर ही मारे गए . नरसिंगपुर के बासिंदा हारुसिंग(36) , पिता बच्चु सिंग , गांव में अपने घर के निकट खेत में कृषि कार्य कर रहे थे साथ ही उसी ब्लॉक के मावा ग्राम के सुब्रत मंडल (36) पिता रमेश मंडल , गांव के खेत में कृषि कार्य करने में व्यस्त थे कि अचानक हुए वज्रपात उनकी मौत का कारण बना .  एक ही ब्लॉक में हुए 2 मौत से इलाका शोक संतप्त है .

One Haru Sing(36y) , S/O Lt Bochu Sing of Vill Narasinghapur, PS- Kgp Local died  at around 12.00 hrs due to thundering while he was working in the field near his house.
Another person namely Subrata Mandal(36), S/O Lt Ramesh Mandal of Mawa, PS- Kgp Local also died due to thundering at around 12.30 hrs while he was working in the field. He was brought dead at MMCH, said Md Asif Sunny O/C KGP (L) PS.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *