सड़क दुर्घटना में मारे गए पूर्व मेदिनीपुर से गया यात्रा के 3 पुण्यात्री, तेज गति व चालक के ऊंघने से हादसे की आशंका

209
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

तेज  गति व बस चलाते समय चालक के सो जाने के कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया व 3 लोग मारे गए जिसमें खलासी , चालक समेत एक पुण्यार्थी भी हैं . दुर्घटना में कुल 20 लोग आहत बताए गए हैं .घायल सभी यात्री पूर्व मेदिनीपुर के हैं प्रशासन से पता चला है कि रविवार की शाम पूर्व मेदिनीपुर के बाजकूल से उक्त बस 70 पुण्ययार्थियों को लेकर गया के लिए रवाना हुई थी . इस यात्रा के व्यवस्थापक थे भूपतिनगर थाना के काकड़ाबडी ग्राम के झाडेश्वर सामंत . सोमवार की सुबह झाडखंड-बिहार सीमा से लगे गोरहर थाना के हाजारीबाग के पास उक्त बस की एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गई . जिसमें चालक , खलासी व एक पुण्यार्थी की मौत हो गई . इसके अलावा 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं . जिसमे से 6 की हालत आशंकाजनक बताई गई है दुर्घटना के शिकार सभी लोगों को स्थानीय प्रशासन द्वारा पास के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत 3 लोगों को मृत होने की घोषणा की . साथ ही बाकी घायलों का उपचार किया जा रहा है .

मारे गए लोगों  की शिनाख्त हो गई है वह भूपतिनगर थाना के बृंदावनपुर गांव का गुरुपोदो मंडल(60) बस चालक अब्दुल मण्डल व खलासी नूर जमाल शामिल  है . सोमवार की सुबह दुर्घटना की खबर के मिलते ही पूर्व मेदिनीपुर जिले के विधायक एवं कारागार मंत्री अखिल गिरी तत्परता से जिला प्रशासन के साथ सक्रिय हो गए और दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों के साथ समन्वय स्थापित कर अनिवार्य कार्रवाई की व्यवस्था की . घायल 20 में 6 की हालत गंभीर बताई गई है . मंत्री अखिल गिरी ने बताया घायलों को अपने राज्य बंगाल लाकर इलाज कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है . ज्ञात हो कि पितृपक्ष में बड़ी संख्या में लोग गया जाकर पिंडदान करते हैं हादसे का शिकार हुए  तीर्थयात्रियों को गया वह बोध गया जाना था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com