कुड़मी को एसटी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर ट्रेनें रोकी, राजमार्ग जाम किया, यातायात बाधित कई ट्रेनें रद्द









कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर खेमासुली में ट्रेन व राजमार्ग जाम किया जिससे यातायात बाधित हुई कई ट्रेनें रद्द कर दी गई जबकि कुछ के मार्ग में परिवर्तित किया गया है खड़गपुर टाटा सेक्शन के खेमाशुली के अलावा उड़ीसा के भंजपुर व पुरुलिया जिले में भी ट्रेनें रोकी गई.


आदिवासी कुड़मी समाज के अध्यक्ष युधिष्ठिर महतो का कहना है कि कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया है इसके अलावा कुड़माली भाषा व सरना धर्म को भी मान्यता दी है
