Home Uncategorized मो. शुजात हाशमी होंगे खड़गपुर के नए डीआरएम, मनोरंजन प्रधान की जगह संभालेंगे पदभार

मो. शुजात हाशमी होंगे खड़गपुर के नए डीआरएम, मनोरंजन प्रधान की जगह संभालेंगे पदभार

0
मो. शुजात हाशमी होंगे खड़गपुर के नए डीआरएम, मनोरंजन प्रधान की जगह संभालेंगे पदभार

खड़गपुर, मो. शुजात हाशमी खड़गपुर रेल मंडल के नए डीआरएम होंगे हाशमी मनोरंजन प्रधान की जगह पदभार संभालेंगे..

इस आशय का का पत्र रेल बोर्ड के संयुक्त सचिव एस के अग्रवाल ने दपू रेलेवे के महाप्रबंधक श्री मति अर्चना जोशी को भेजा है। ज्ञात हो कि हाशमी अब तक नादर्न रेलवे में कार्यरत रहे हैं।

फिलहाल मनोरंजन प्रधान के तबदाले के संबंध में आदेश नहीं आया है जिसके बाद जल्द ही शुजात अपना नया पदभार संभालेंगे। ज्ञात हो कि प्रधान की नियुक्ति मंडल में बतौर एडीआरएम हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here