बीते दो दिनों मे अवैध बालू खनन में उपयोग में आने वाली 9 मशीनें जबत

बीते दो दिनो में अवैध बालू खनन में उपयोग में आने वाली 9 मशीनें खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस ने  जबत किया है। खड़गपुर ग्रामीण  थाना पुलिस प्रभारी मो. असिफ सनो ने बताया किअआज दूसरे दिन चार मशीनें जब्त की गइ है। ज्ञात  हो कि पश्चिम मेदिनीपुर जिला प्रबीते दो दिनों मे अवैध बालू खनन में उपयोग में आने वाली 9 मशीनें जब्त की है। जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस महकमा सक्रिय हो गई है जिले के खड़गपुर ग्रामीण के जीणशहर इलाके में कंसावती नदी के किनारे अवैध रेत खनन करते हुए कुछ लोग रंगे हाथों पकडाए , साथ ही नदी मे स्पीड बोट की मदद से धावा कर , चार नौकाओं को ज़ब्त किया गया . इस अभियान में खनन में इस्तेमाल होने वाले कई मशीन व लोडर भी जब्त किए गए . इस अभियान दल में एसडीओ दिलीप मिश्र , बीएलएलआरओ एवं अन्य कई विभाग शामिल रहे . प्रशासन से मिली जानकारी मुताबिक अवैध खनन मामले में ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है किसी को कोई रियायत नही है . इधर दोषियों के खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है और ग्रामीण थाना दोषियों को ढुंढने के लिए दबिस दे रही है . दरअसल बीते सप्ताह एक रेत माफिया द्वारा अपने चट्टे-बट्टों की मदद से ऑन डियूटी एमवीआई की जबरदस्त पिटाई कर दिए जाने के बाद से राज्य परिवहन मंत्री के सख़्ती का नतीजा जान पड़ रहा है .यह अभियान उन्होने अवैध रेत खनन से जुडे अपराधियों के खिलाफ सख़्ती जारी रहने की बात कही थी ताकि सबक सिखाया जा सके .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link