शंकर राव पर रंगदारी का आरोप लगाया मनोज तांबे ने

203
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीनू नायडू हत्याकांड का मुख्य आरोपी, जेल में सज़ा काट रहा शंकर राव , बीते मंगलवार को खड़गपुर के भूतपूर्व तृणमूल नेता मनोज तांबे को फोन से 10 लाख की रंगदारी मांगी, वर्णा पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी . ऐसा मनोज तांबे ने टाउन थाना पुलिस एवं पत्रकारों को बताया साथ ही शंकर राव के नाम पर प्राथमिकी दर्ज कराई . कॉल में आरोपी के तेवर से जाहिर है इसके पीछे जरुर कोई मजबूत समर्थन है , साठ-गांठ है . मनोज ने कहा वह एवं उसका परिवार काफी दहशत में है .साथ ही हैरानी जताते हुए सवाल किया , क्या अब खड़गपुर में गुंडा टैक्स देकर जीना होगा ? पूरे मामले कि अविलंब सघन पडताल के द्वारा , मामले की तह तक जाकर सक्रिय साठ-गांठ वाले रैकेट को ध्वस्त करने की जरुरत है . ताकि शहर दहशत मुक्त हो और सुकून में रहे . मालूम हो बीते 2017 साल मे शंकर राव ग्रुप ही खड़गपुर के न्यू सेटलमेंट इलाके में , दबंग श्रीनू नायडू एवं उसके साथी धर्मा राव की हत्या कर दी थी और उसी अभियोग की सज़ा के तहत फिलहाल जेल में कैद है . इस घटना के पहले भी शंकर राव पर शहर के व्यवसाइयों से रंगदारी की मांग किए जाने का आरोप है . इस घटना पर पश्चिम मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष ने कहा , खड़गपुर के लिए यह आम बात हो चली है जो जाहिर करती है कि शासक दल का मजबूत समर्थन के बिन ऐसी हरकत संभव ही नही है . पुलिस चाहे तो बडे़ ही आसानी से ऐसे अपराधों को जड से मिटा सकती है और शहर को दहशत मुक्त कर सकती है .

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com