पश्चिम मेदिनीपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीते दिन एक रोगी को ऑक्सीजन की सेवा देने के क्रम में ऑक्सीजन सिलेंडर का वाल्व छिटक कर सेवा देने जा रही नर्स के आंखों में लगी जिससे आंख गंभीर रुप से चोटिल हुई है .
चोट की वजह से आंख खराब हो जाने की भी संभावना है . इस घटना से अस्पताल में एक उत्तेजना छा गई . दुर्घटना घटते ही अविलंब गायत्री वसु राय नामक नर्स को अस्पताल के चक्षु विभाग में भर्ती कर उपचार प्रारंभ कर दिया गया . दुर्घटना की बात अस्पताल प्रशासन ने स्वीकार किया है . अस्पताल सूपर इंद्रनील सेन ने बताया है . दुर्घटना के असल कारण की पड़ताल की जाएगी साथ ही यह भी देखेंगे कि नर्स प्रशिक्षित थी या नही साथ-साथ यह भी पड़ताल होगी कि दुर्घटना यांत्रिक त्रुटि के कारण हुई या कि नर्स के निजी असावधानी के वजह से . अस्पताल प्रशासन से पता चला है दुर्घटनाग्रस्त नर्स के आंखों का इलाज जारी है आवश्यक हुई तो ऑपरेशन भी किया जाएगा .
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com