खड़गपुर, भाजपा लीगल सेल के पश्चिम मेदिनीपुर सांगठनिक जिला के संयोजक बने सीनियर एडवोकेट अनुपम चौधरी जबकि शुभजित सिंह, सौमदेब दत्ता व सुनील सिंह को सहसंयोजक बनया गया है। नव नियुक्त कन्वेनर अनुपम चौधरी ने kgpnews .in से बताया कि राज्य के 42 लोकसभा की तरह 42 सांगठनिक जिला है जिसमें से पश्चिम मेदिनीपुर जिले का संयोजक उन्हें चुना गया है इस आशय की चिट्ठी राज्य कंवेनर लोकनाथ चटर्जी ने अनुपम को भेजी है।
अनुपम ने बताया कि राज्य में राजनीतिक प्रतिहिंसा के मामले ज्यादा है व भाजपा कार्यकर्ता नेताओं को राजनीतिक उद्येश्य के तहत झूठे मामलों में फंसाया जाता है ऐसे मामलों में साधारण कार्यकर्ताओं को कानूनी सलाह व समर्थन देना लीगल सेल का मुख्य उद्येश्य है। इसके लिए वकीलों की टीम की घोषणा हुई है।ज्ञात हो कि घाटाल सांगठनिक जिला के कंवेनर एडवोकेट गौरी शंकर मंडल को बनाया गया है।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com