फायरिंग मामले में गिरफ्तार बदमाशों को 5 दिनों की पुलिस हिरासत, कोलकाता से हुई थी गिरफ्तारी

302
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

पश्चिम मेदिनीपुर के जिला शहर के एक पॉश इलाके के मित्र कम्पाउंड में गोली चलाकर एक व्यवसाई को लूटने की चेष्टा की गई थी जिसकी शिकायत दर्ज करवाए जाने के 20 दिनों के पश्चात कोलकाता से उन 2 छिनताईबाजों को मेदिनीपुर के कोतवाली थाना की पुलिस गिरफ्तार कर लाई . जानकारी के मुताबिक दोनों ही मेदिनीपुर शहर के वासी हैं जो कि घटना के बाद से फरार थे . तकनीक की सहायता से उनकी उपस्थिति के स्थान को चिन्हित कर , दोनो ही आरोपियों को शनिवार की रात कोलकता में धर दबोचा गया . आरोपियों को मेदिनीपुर अदालत में पेश किए जाने पर 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है .
मालूम हो सूटआउट की रात मुर्गी व्यवसाई राजीव दास रुपयों की उगाही कर घर लौट रहे थे . पीड़ित के बयान अनुसार उगाही के पैसे सहित घर लौटते समय मित्र कम्पाउंड के पास 3 उचक्के पीछे से आवाज देकर रोके और रुपयों के बैग छीनने की कोशिश की पर असफल रहने पर ब्लैंक फायर कर डराने की कोशिश की . 11 बजे रात में कोतवाली थाना को सूचित किए जाने पर पुलिस अविलंब मौके पर पहुंची . फिर दूसरे दिन लिखित शिकायत देने पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जयदेव घांटि(21) एवं आकाश दोलुई(20) को कोलकता से गिरफ्तार कर लाए . वे फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं कोतवाली थाना पुलिस आरोपियो से पूछताछ कर घटना की संपूर्ण रहष्योद्घाटन करने की कोशिश मे हैं.

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com