हावड़ा की तर्ज पर खड़गपुर स्टेशन में चलेगी बैटरी चालित वाहन, बुजर्गों, विकलांगो को प्लेटफार्म आने जाने में होगी सुविधा, वाहन के लिए निविदा आमंत्रित 16 को खुलेगा टेंडर

225
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

✍️ रघुनाथ प्रसाद साहू/9434243363

हावड़ा की तर्ज पर खड़गपुर स्टेशन में चलेगी बैटरी चालित वाहन, बुजर्गों, विकलांगो को प्लेटफार्म आने जाने में होगी सुविधा, वाहन के लिए निविदा आमंत्रित 16 को खुलेगा टेंडर
खड़गपुर., हावड़ा की तर्ज पर खड़गपुर, बालासोर व शालिमार व दीघा स्टेशन में बैटरी चालित वाहन सर्कुलेटिंग एरिया से प्लेटफार्म व प्लेटफार्म से सर्कुलेंटिंग एरिया तक चलेगी। इससे ट्रेनों में सफर करने वाले बुजर्गों, विकलांगो को प्लेटफार्म आने जाने में काफी सुविधा होगी। खड़गपुर रेल मंडल ने वाहन के लिए निविदाएं आमंत्रित की है जो कि 16 फरवरी को दोपहर तीन बजे खुलेगा। फार्म खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम कार्यालय से 13 की दोपहर 3  से 16 फरवरी के दो बजे तक संग्रह किए जा सकेंगे वेबसाइट से भी फार्म डाउनलोड कर सकते हैं खड़गपुर स्टेशन के लिए फिलहाल दो व शालिमार, दीघा तथा बालासोर के लिए एक वाहन व आपरेटर की जरुरत है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

रेल प्रशासन से मिली सूचना अनुसार इसमें रेल किसी प्रकार का कोई खर्च नही करेगी बल्कि कोई व्यक्ति या संस्था रेल को आवेदन कर , पांच वर्षों के लिए ऐसी अनुमति ले सकती है . गाड़ी के साथ ही अनुमतिप्राप्त चालक की व्यवस्था भी अनुमतिधारक को ही करनी होगी . आवेदन खड़गपुर के कमर्शियल विभाग में 13 से 16 फरवरी के बीच जमा करना होगा . रेल बैटरी के चार्जिंग व पार्किंग की सुविधा देगी . गाडी चालक समूह द्वारा प्रति सवारी किराया तय की जाएगी जो अधिकतम 60 रु प्रति व्यक्ति होगी. प्रति खेप 4 यात्री ही सवार की जा सकेगी . खड़गपुर में 2 लाख 73 हजार के एवज में प्लेटफॉर्म नंबर 1,2,3 व 4 पर यह गाडी चलाए जाने की अनुमति मिलेगी . शालीमार के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर यह गाडी़ 1लाख 64 हजार के एवज में चलाने की  अनुमति मिलेगी . बालेश्वर के प्लेटफॉर्म नंबर 2 व 3 पर यह गाडी़ 1लाख 9 हजार के एवज में चलाने की अनुमति मिलेगी एवं दीघा के प्लेटफॉर्म नंबर 1व 2 पर यह गाड़ी मात्र 54 हजार के एवज में चलाने की अनुमति प्राप्त होगी . यह शुल्क 5 वर्ष के अनुमति के लिए ली जाएगी . सीनीयर कमर्शियल मैनेजर राजेश कुमार ने बताया – ” कोई व्यक्ति या संस्था चाहे तो निःशुल्क सेवा भी दे सकता है लेकिन चूंकि गाडी़ के रख रखाव , सर्विसिंग व मरम्मत में खर्च आता है अतः किराया लिया जा सकेगा जिसे निर्धारित किया जा चुका है .”

EOI NOTICE NO. COM/G.18/3/PLG/POLICY/BOC/23 Dated 07.02.2023
Expression of Interest is invited by the Sr. Divisional Commercial Manager,
South Eastern Railway, Kharagpur on behalf of the President of India, for Supply,
Operation and Maintenance of 02 nos. Battery operated Cars (BOC) along with BOC
operators/Drivers for carrying passengers at Kharagpur Railway station for period of
05(Five) year on payment basis.
Details of the subject EoI and application form can be obtained from office of Sr.
Divisional Commercial Manager/Kharagpur, DRM Building, Room no-124, Ground Floor,
Kharagpur -721301. Details may also be downloaded from website
https://www.ser.indianrailways.gov.in
Application form can be obtained and submitted/dropped at office of Sr. Divisional
Commercial Manager/Kharagpur, DRM Building, Room no-124, Ground Floor, Kharagpur -721301
from 13.02.2023 and up to 14.00 hours of 16.03.2023 on all working days.
Applications will be opened at 15.00 hrs on 16.03.2023.
Divl.Comml.Manager
f. Sr. Divisional Commercial Manager
S o ut h Eastern Railway, Kharagpur

N.b for shalimar , digha & balasore 1 vehicle&/operator needed.

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com