अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा व कसौंधन वैश्य समाज की ओर से रक्तदान व स्वास्थय परीक्षण शिविर आयोजित 

175
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत खड़गपुर शाखा सभा  महिला मंडल एवं कसौंधन वैश्य समाज द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थय परीक्षण शिविर का आयोजन खरीदा स्थित दिगंबर जैन धर्मशाला में किया गया।

जिसमें 35 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। इसके अलावा अपोलो डायगनोस्टिक के सहयोग से स्वास्थय परीक्षण भी कराय गया जिसमें लगभग 65 लोगों का Blood ECG, Cholesterol &B.P की जांच की गई।

इस अवसर पर माथुर वैश्य महासभा के खड़गपुर शाखा सचिव व कैंप प्रभारी बिजय कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्तदान  मानव सेवा है। रक्त ईश्वर द्वारा निर्मित वह पदार्थ है जो किसी कारखाने में नहीं मानव शरीर में ही बनता है  रक्तदान कर किसी का भी जीवन बचाया जा सकता है 

बिजय ने बताया कि देश भर का यह सातवां व खड़गपुर युनिट का दसवां रक्तदान शिविर है।कार्यक्रम का उद्घाटन पार्षद डी बसंती व अभिषेक अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर कसौंधन वैश्य समाज, खड़गपुर के अध्यक्ष संतोष गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, अवधेश गुप्ता, ललित गुप्ता, वीणा गुप्ता, अजू गुप्ता, नीता गुप्ता व दीनेश सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com