Home accident इंदा प्राथमिक विद्यालय में जीर्णशीर्ण छज्जा टूटकर गिर पड़ा, दो बच्चे घायल, चांदमारी में किया गया इलाज

इंदा प्राथमिक विद्यालय में जीर्णशीर्ण छज्जा टूटकर गिर पड़ा, दो बच्चे घायल, चांदमारी में किया गया इलाज

0
इंदा प्राथमिक विद्यालय में जीर्णशीर्ण छज्जा टूटकर गिर पड़ा, दो बच्चे घायल, चांदमारी में किया गया इलाज

 

खड़गपुर के इंदा प्राथमिक विद्यालय में जीर्णशीर्ण छज्जा टूटकर गिर पड़ा एवं इसके जद में आ जाने के कारण दो बच्चे घायल हो गए जिन्हें अविलंब खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया. बच्चों के सिर में चोटें है जिसे सभी शिक्षक , शिक्षिकाएं व एस आई ने दुःखद घटना बताया . खड़गपुर सर्कल के स्कूल निरीक्षक देवनाथ पंंडा ने कहा – ” स्कूल प्रबंधन की ओर से सूचित किए जाने बावजूद एवं संबंधित दफ्तर में सूचना  के बावजूद फंड के अभाव में , विपदजनक इमारत की समय रहते मरम्मत नही की जा सकी . फलस्वरुप ऐसी दुर्घटना घट गई .”
शिक्षकों ने कहा – ” हमारे वश में कुछ नही है . ”

स्कूल के प्रधान शिक्षक देवतोष मान्ना का कहना है कि आज तीसरी कक्षा में सुबह 11:30 बजे परीक्षा शुरू हुई व ठीक 10 मिनट के बाद छज्जा टूट स्कूल के प्रधान शिक्षक देवदोष मानना का गाना है कि आज तीसरी कक्षा में सुबह 11:30 बजे परीक्षा शुरू हुई वह ठीक 10 मिनट के बाद छज्जा  टूटकर गिर पड़ा जिसकी आवाज सुनकर वह पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों से स्कूल की हालत खराब है उच्च अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई पर अभी तक कोई लाभ नहीं हुआ है। घटना से अभिभावक  गुस्से में  है अभिभावकों का क्या कहना है कि और भी बड़ी घटना घट सकती थी स्कूल प्रबंधन को इस मामले में सचेत होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here