भारी बारिश से तीन तल्ला मकान ढहा, बाल बाल बचे लोग, रेलवे ट्रैक की जमीन धंसने से कई ट्रेनें रद्द

2296
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

At KM 220/32-30 in between Balasore and Haldipada stations, Bank slip started from 17.05 hrs of 03.10.2023 due to persistent rainfall. The area was under observation, and the trains in the section were controlled accordingly. Engineering staff attended the site and started the restoration work under the monitoring of divisional officers. All train movements through down line are suspended since 8.20 am. DRM Kharagpur along with divisional officers are also present at the site. The coaching repercussions due to the bank slip are as follows:

CANCELLED:

  1. 08017/08018 (KGP-BLS-KGP MEMU SPL) JCO- 04.10.2023 IS CANCELLED.
  2. 08032/08031 (BHC-BLS-BHC MEMU SPL.) JCO- 04.10.2023 IS CANCELLED.
  3. 08064 (BHC-KGP) CANCELLED ON 04.10.2023.
    Advertisement
    Advertisement
    Advertisement
  4. 18043 (HWH-BHC Bagha Jatin ) CANCELLED ON 04.10.2023.

*List of cancelled trains in up direction* TILL- 14.00 Hrs JCO- 04/10/23

1) 08017 ( KGP – BLS MEMU SPL)
2) 08031 ( BLS – BHC MEMU SPL)
3) 18037 ( KGP- JJKR)
4)18043 ( HWH- BHC Bhaghajatin)

5) 12277( HWH- PURI)
6) 12841(SHM- MAS)
7) 22831 ( HWH- SSPN)
8) 18007 ( SHM- VZR)
9) 18409(SHM- PURI)
10) 22935 ( SHM- VSKP)

*List of cancelled trains in down direction*

1) 08018 ( BLS- KGP MEMU SPL)
2) 08032 ( BHC- BLS MEMU SPL)
3) 08064 ( BHC- KGP passenger )
4) 18038 (JJKR- KGP)
5) 18044 ( BHC- HWH Bhaghajatin)
6)18008 ( VZR-SHM)
7) 12822(PURI- SHM)
8) 12815 ( PURI- ANVT)
9) 18410(PURI- SHM)
10) 12278( PURI- HWH SATB)

SHORT ORIGINATION/TERMINATION:

  1. 18038 (JJKR-KGP EXP.) JCO- 04.10.2023 Short Terminated AT BLS.
  2. 08063 (KGP BHC) Short Terminated AT ROP.
  3. 08416 (PURI-JER MEMU PASS SPL) JCO- 04.10.2023 Short Terminated AT BHC.
  4. 08415 (JER – PURI MEMU PASS SPL) JCO- 04.10.2023 Short Originate from BHC.
  5. 18044 (BHC-HWH Bagha Jatin) JCO- 04.10.2023 Short Terminated at BLS.

 

Restoration work is undergoing in full swing to return normalcy in train movements through the Down line.

बीते कुछ दिनों में अभी बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति का ज्यादा लेने के लिए  पुलिस सूपर  धृतिमान सरकार व जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी  घाटोल का दौरा कर जायजा लिया व आवश्यक ,राज सामग्री पीड़ितों बांटी गई। इधर घटाल में बारिश के कारणकच्चे तीन तला मकान के घर जाने सेलगभग 15 लोग बोल बाल बच गया।

बुधवार की सुबह भी खड़गपुर व आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे हालांकि बारिश अभी नहीं हुई है।

ज्ञात हो कि दक्षिण बंग के पश्चिमांचल के कुछ जिलों में फिर से वर्षा जनित दुर्भोग बढेगा . यह झाडखंड से पुनः निम्नदबाव का क्षेत्र गांगेय पश्चिमबंग की ओर खिसकने के वजह से होना बताया जा रहा है . आगामी 24 घंटे में पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर , झाड़ग्राम व 24 परगना ,में भारी बारिस होगी इसके अलावा बांकुडा , पुरुलिया , वीरभूम पूर्व व पश्चिम वर्धमान , नदिया , मुर्शिदाबाद में भी भारी बारिस होगी . बृहस्पतिवार को पूर्व मेदिनीपुर , दक्षिण 24 परगना व अन्य तटवर्ती इलाको में सघन बारिस का पूर्वानुमान है एवं पश्चिम मेदिनीपुर , झाड़ग्राम व पश्चिमी इलाकों में मध्यम से भारी बारिस हो सकती है . मंगलवार की शाम अलीपुर मौसम विभाग द्वारा ऐसी ही घोषणा की गई है . साथ ही दोनो वर्धमान , पश्चिम मेदिनीपुर , बांकुडा , वीरभूम , हावड़ा व हुगली में सोमवार को बाढ़ की चेतावनी भी दी गई है . इसीबीच
पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल व हावडा , हुगली के कई इलाकों में बाढ़ की हालत बन भी चुकी ।.

इधर कई दिनों की निरंतर बारिस से पश्चिम मेदिनीपुर जिले की घटाल की सीलावती नदी व मनसूका की झूमि नदी उफान पर है जिससे घाटाल महकमा के घाटाल पौरसभा के 3 , 6 , 7 व अन्य वार्डों मे एवं मनसूका ग्रामपंचायत के कई गांव में बाढ़ की हालत है . घाटालवासी पूजा के निकट के समय मे बडी़ ही विकट स्थिति में फंस गए हैं . घाटाल की बाढ की स्थिति पर जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी , जिला एसपी धृतिमान सरकार व एसडीओ सुमन बिस्वास बैठक किए . बाढ़ प्रभावित व जलमग्न इलाकों का दौरा एव राहत सामग्री वियतरण का कार्य जिलाधिकारी , एसडीओ व एसपी ने किया साथ ही बाढ पीड़ितों से बातें भी की .

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com