खरीदा लेवल क्रासिंग सहित अन्य मुद्दो को लेकर दिलीप ने डीआरएम के साथ की बैठक, डीए, वेतन की जगह छुट्टी का झुनझुना देने को लेकर राज्य सरकार पर कसा तंज

105
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

सांसद दिलीप घोष ने खरीदा लेवल क्रासिंग सहित अन्य मुद्दों को लेकर खड़गपुर के डीआरएम के. आर चौधरी

Advertisement
Advertisement
Advertisement
के साथ बैठक की। इस संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होने कहा – ” दीपावली के पश्चात यह महज एक सौजन्य साक्षात्कार था जिसमें रेल इलाके के कुछ कार्य जैसे  जनता मार्केट की प्याज गद्दी के सामने का रास्ता , जो तैयार हो रहा है  जल्द संपूर्ण हो जाय . साथ ही खरीदा अंडरपास , अयमा अंडरपास व थाना के सामने की ब्रीज एवं हाथीगोला अंडरपास के रास्ते का मरम्मत कार्य के विषय में बातचीत हुई एवं 12 नंबर गेट का रास्ता बंद होने के बाद से अयमा वासियों को पेश आ रही असुविधाओं के समाधान पर भी चर्चा हुई .

 

1

जनता मार्केट की प्याज गद्दी के वजह से पेश आ  रही ट्रैफिक जाम की समस्या पर पूछे जाने पर उन्होने कहा – ” यह सीमित जनसंख्या के समय की व्यवस्था है . आज की बढी हुई जनसंख्या वाली स्थित में ट्रैफिक जाम की समस्या होना साधारण बात है . ऐसी हालत में राज्य सरकार को कोई उपयुक्त वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए . विद्यासागर इंडस्ट्रियल एरिया के किसी उपयुक्त स्थान पर यदि यह आढत स्बथानांतरित कर दी जाय तो ट्रैफिक जाम की समस्या से भी मुक्ति मिल जाएगी . साथ ही व्यापारी भी सहजता से कारोबार कर पाएंगे “

 

पार्षद अभिषेक अग्रवाल ने कहा किविना वैकल्पिक व्यवस्था के अगर रेल लेवल क्रासिंग बंद करने की कोशिश की तो भाजपा इसके खिलाफ आंदोलन करेगी। ज्ञात हो कि बीते दिनों डीआरएम ने कहा था कि खरीदा लेवल क्रासिंग को बंद करने की अनुमति जिला प्रशासन से मांगी है जिसके मिलते ही लेवल क्रासिंग बंद कर दिया जाएगा। 

 

खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष ने छठ की छुट्टी को लेकर राज्य सरकार पर कटाक्ष किया। खरीदा छठ पूजा में जब संवादकर्मियों ने पूछा कि राज्य सरकार छठ की छुट्टी दी है पर केंद्र सरकार द्वारा  छुट्टी नहीं दी गई क्यों ? तब इस प्रश्न के जवाब में दिलिप घोष ने कहा – दीदी वेतन और भत्ता नही देती , सिर्फ बेवजह के अवकाश देती है जबकि केंद्र सरकार अकारण छुट्टियां नही देती बल्कि जनहित के विकासमूक कार्य करती है. 

 

इसी के परिणामस्वरुप देश की लगातार चहुंमुखी उन्नति हो रही है . विश्व में भारत की मर्यादा और महत्व बढ रही है . यूं ही हमारे देश में कार्य दिवस कम हैं . जिससे उत्पादन और शिक्षण कार्य प्रभावित होते हैं . उन्होने आगे कहा – ” दीदी ईद की 3 दिन की छुट्टी देती हैं मगर काम का काम नही करतीं जिससे राज्य रसातल में जा रहा है . ” यह कहते हुए घोष ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया

 .

 

 गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में खड़गपुर के बेनापुर स्थित बलिराम गौशाला में गौ पूजन कार्यक्रम में दिलीप घोष उपस्थित हुए  जहां पत्रकारों को खड़गपुर पौरसभा के चेयरपर्सन व वाईस चेयरमैन के खिलाफ युवा तृणमूल के आरोप पर उन्होने कहा – ” पंचायत , जिला परिषद व नगर पौर – सभा के अनैतिक कार्यकलाप के विरुद्ध तृणमूल के नेता कर्मी ही प्रस्ताव लाते रहते हैं. इसमें चकित होने जैसा कुछ भी नही है . आगे भी खड़गपुर पौर – सभा चेयरमैन प्रदीप सरकार के विरुद्ध प्रस्ताव लाया गया था नतीजतन महीनों तक खड़गपुर पौर-सभा प्रधान विहीन रहा, विकासकार्य बाधित रहे.अव पुनः वही स्थित है , ऐसे में खड़गपुर शहर की आम जनता विचार करें कि वे लोग किन्हें चुने हैं.

 

 बीजेपी को राज्य सरकार की पुलिस द्वारा धर्मतला कार्यक्रम की अनुमति नही दिए जाने पर दिलीप ने कहा  – ” पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार हमेशा ही दमन के ख्याल से विरोधी दलों को राजनैतिक कार्यक्रम की अनुमति नही देती और हमें अनुमति हाईकोर्ट से ही लेनी पडती है . ऐसा पहले भी हुआ है , इस बार भी होगा . साथ ही तृणमूल नेता उदयन गिरि द्वारा सांसद नीशीथ प्रमाणिक के घर के निकट कार्यक्रम के दौरान दी गई चेतावनी की हुंकार को फखत डायलॉगबाजी बताया . साथ ही यह भी कहा – ” अपने ही पार्टी कर्मियों द्वारा दौड़ाए जाने पर वे रवि घोष के घर पर आश्रय लिए थे इसे याद रखें . “ 

 

Hon’ble MP, Medinipur, Shri Dilip Ghosh met DRM Kharagpur Shri K.R. Chaudhary on 20.11.2023 and discussed various railway related issues pertaining to his constituency.

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com