April 29, 2025

आईआईटी खड़गपुर श्यामाप्रसाद अस्पताल में जल्द शुरु होगी इंडोर सेवा, स्थानीय लोगों को नियुक्ति की  मांग को लेकर एटक का विरोध 

0
IMG-20231222-WA0029

 

खड़गपुर, आईआईटी खड़गपुर के श्यामाप्रसाद अस्पताल में जल्द इंडोर में भर्ती सेवाएं शुरु होगी। आईआईटी के निदेशक प्रो वी के तिवारी ने बीते दिनों दीक्षांत समारोह में इस आशय की घोषणा करते हुए कहा था कि 100 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जनवरी में ही शुरु कर दिया जाएगा।  आउटडोर सेवाएं पहले से जारी है।

 

 

इधर स्थानीय लोगों को नियुक्ति की  मांग को लेकर एटक ने शुक्रवार से विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि अस्पताल के नियुक्ति में सिंडिकेट राज चल रहा है जिसका वे लोग विरोध करेंगे। एटक नेताओं का दावा है कि नियुक्ति में धांधली की जा रही है व स्थानीय लोगो को तरजीह नहीं दी जा रही है। 

 

 

एटक नेता अयूब अली ने बताया कि मंगलवार से स्थानीय लोगों की नियुक्ति को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगी। इससे पहले शुक्रवार शनि को विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *