टाटा बियरिंग कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, बिहार निवासी इंजीनियर की बैंगलोर जाते वक्त मौत, बहन व बहनोई घायल   

367
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

खड़गपुर, टाटा बियरिंग कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गईष जानकारी के मुताबिक पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल थाना इलाके के रहने वाले दीपंकर राय नामक 57 वर्षीय आपरेटर की कंपनी के समक्ष राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क हादसे में मौत हो गई .

 

 

पता चला है कि ट्रक का मोटरसाईकिल के साथ टक्कर हो गया जिससे मोटरसाईकिल सवार दीपंकर को चांदमारी ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पता चला है कि दींपक अपने गांव गया था जहां से लौटा रहा था आज दोपहर से उसे ड्यूटी ज्वाईन करना था पर उक्त घटना घट गई दीपंकर कंपनी के क्वार्टर में रह काम करता था।

 

पता चला है कि दींपकर के दो बच्चे हैं। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच कर रही है। घटना से सहकर्मियों में शोक व्याप्त हो गया। दीपंकर को अंतिम सस्कार के लिए उसका पैतृक आवास ले जाया गया। 

 

टाटा बियरिंग कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, बिहार निवासी इंजीनियर की बैंगलोर जाते वक्त मौत, बहन व बहनोई घायल

मुंगेर निवासी शुभम कुमार नामक 23 वर्षीय इंजीनियर की सड़क हादसे में मौत हो गई पता चला है कि बिहार के मुंगेर जिले के बासुदेवपुर माधोपुर के रहने वाले शुभम अपने बहन स्वीटी व बहनोई दीपक कुमार के साथ बैंगलोर जा रहा था .

 

ज्ञात हो कि निजी कंपनी में शुभम सहायक इंजीनियर के पद पर कार्य़रत है व बहन तथा बहनौई भी इंजीनियर है। तीनों एक पखवाड़े पहले बंगलोर से गांव गए थे जहां से गुवाहाटी वगैरह घूम कर मालदा के धुलियान में परिचित के घर रुके थे व वहां से कोलकाता के लिए रवाना हुए थे। खड़गपुर ग्रामीण थाना के सांकवा के पास राजमार्ग में शुभम की कार डस्टर अनियंत्रित होकर सामने की भारी वाहन से टकरा गया।

पता चला है कि उस वक्त शुभम के बहनोई दीपक कार चला रहे थे जबकि दीपक पास वाली सीट पर बैठा था व उसकी बहन स्वीटी पीछे सीट पर थी। शुभम के पिता उमेश का कहना है कि ये लोग चाय पीने के लिए रुके थे जिसके बाद शुभम जो कि पीछे सीट पर आराम कर रहा था आगे की सीट पर आ गया था व कुछ मिन्ट के बाद ही सांकवा पेट्रोल पंप के समीप हादसा हो गया तीनों को चांदमारी ले जाया गया जहां शुभम ने दम तोड़ दिया जबकि स्वीटी व दीपक का आर एन टैगोर में इलाज चल रहा है.

 

 

अंत्यपरीक्षण के बाद शुभम को अंतिम संस्कार के लिए मुंगेर ले जाया गया. पुलिस वाहन को जब्त कर मामले की जांच कर रही है.       

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com