ट्रेन के धक्के से इंदा के शख्स की मौत, शादी समारोह में जा रहे पांच लोग सड़क दुर्घटना में घायल
ट्रेन के धक्के से इंदा के शख्स की मौत, शादी समारोह में जा रहे पांच लोग सड़क दुर्घटना में घायल
ट्रेन के धक्के से इंदा के शख्स की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार इंदा पोस्ट आफिस के पास रहने वाले खोकेन अर्जी नामक 40 वर्षीय शख्स की मौत हो गई पता चला है कि सुबह हाथीगोला पुल के पास शौच के लिए खोकेन गया था तभी हावडा की ओर जा रही लोकल ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
पता चला है कि खोकेन मूलतः नायडू बिल्डिंग हरिजन बस्ती के रहने वाले थे। खोकेन बीते कुछ दिनों से अपने मां के पास इंदा में रहता था परिजनों का कहना है कि अविवाहित खोकेन की मानसिक अवस्था ठीक नहीं था। जीआरपी शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है।
शादी समारोह में जा रहे पांच लोग सड़क दुर्घटना में घायल
चंद्रकोणा शादी समारोह में शामिल होने जा रहे पांच लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक नारायणगढ थाना इलाके की ओर से शादी समारोह में जा रहेथे तभी खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके में सड़क किनारे खड़ी डंपर से बोलेरो जा टकरा गई
जिससे उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए घायलों को खड़गपुर महकमा अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया जिसमें से तो की हालत नाजुक बताई गई है। खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।