December 5, 2025

खड़गपुर टाउन ट्रैफिक पुलिस की ओर से खड़गपुर टाउन थाना परिसर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

0
IMG_20250625_022030

खड़गपुर टाउन ट्रैफिक पुलिस की ओरसे आज खड़गपुर टाउन थाना परिसर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 80 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया।

मेदिनीपुर रोटरी आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने नेत्र परीक्षण किया। खड़गपुर ट्रैफिक पुलिस के ओसी सगीत राय ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक Dhritiman Sarkar के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संगीत राय मैं बताया कि पेशावर वाहन चालकों जैसे ऑटो टोटो टैक्सी चालकों का नेत्र परीक्षण कराया जा रहा है। ताकि सड़कों मे होने वालीदर्घटना को कम किया जा सके।

संगीत राय ने बताया कि स्कूली बच्चों को भी ट्रैफिक सिगल सहित अन्य जानकारी दी जाती है इसके अलावा सेव ड्राइव सेव लाइफ के तहत चित्रांकन कार्यक्रम प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *