Home crime दो दिवसीय राष्ट्र जागरण 24 कुंडीय आदिशक्ति मां गायत्री महायज्ञ का आयोजन

दो दिवसीय राष्ट्र जागरण 24 कुंडीय आदिशक्ति मां गायत्री महायज्ञ का आयोजन

0
दो दिवसीय राष्ट्र जागरण 24 कुंडीय आदिशक्ति मां गायत्री महायज्ञ का आयोजन

 

गायत्री परिवार ट्रस्ट खड़गपुर द्वारा अयोजित दो दिवसीय राष्ट्र जागरण 24 कुंडीय आदिशक्ति मां गायत्री महायज्ञ एवं कलश यात्रा के प्रथम दिवसीय 36 पाडा बालाजी मंदिर से यज्ञस्थल प्रेमहरी भवन तक कलशयात्रा विशाल शोभा यात्रा के रूप में निकाली गई.

 

 

जिसमें लगभग 150 सदस्यों की उपस्थिति थी शोभा यात्रा में गायत्री माता की झांकी सजाई गई थी एवम संध्या समय हरिद्वार शांतिकुंज की बहनों द्वारा संगीतमय गीत और गुरुजी के संदेश सुनाए गए तथा दीप प्रज्ज्वलित कर दीपयज्ञ किया गया।

 

 

मौसम खराब होने पर भी गायत्री परिवार के सदस्यों ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम को सफल किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here