खड़गपुर, बंगाल को विवेकानंद. रबिंद्र व नेताजी जैसे मनीषी मिला ये लोग बंगाल के गौरव है तीनों शेर हैं। इनलोगों को वे काफी अंतर्मन से सम्मान करते है पर दुख की बात है कि उनके सपनों को साकार करने वाले उत्तराधिकार नहीं मिला । बंगाल की अवस्था वर्तमान सरकार के कारण शोचनीय है यहां खड़गपुर में भी स्वास्थय व शिक्षा जैसे मूलभूत सुविधाएं नहीं है। टाटा जैसे कंपनी यहां से चली गई औद्योगिकरण में बंगाल पीछे हैं। यह बात तेलुगु फिल्म अभिनेता साई कुमार ने आज मीडिया से बात करते हुए कही।
साई कुमार अग्निमित्रा के समर्थन में आज तेलुगु भाषी इलाके नीमुपरा, मथुराकाठी व नई खोली आदि जगहों में रोड शो में भाग लिया। साई कुमार ने कहा कि खड़गपुर दूसरी बार आए हैं व यहां के तेलुगु विशेषकर दक्षिण भारतीय लोगों के उनके प्रति चाहत को देखते हुए अभिभूत है। उन्होंने कहा कि उड़ीसा के खड़गपुर, बरहमपुर, श्रीकाकुलम व विजयनागरम में उनके संबधी रहते हैं उन्हे लग रहा है जैसे अपने परिवार के बीच है लोग उनके परिवार के बारे में पूछ रहे हैं.।
साई कुमार ने कहा कि सन 2003 से वह बतौर भाजपा कार्य़कर्ता काम कर रहे हैं। सन 2008 में बंगलोर विधानसभा का चुनाव भी ल़ड़ा। इस बार अंडमान से उन्होने प्रचार शुरु किया व यहां कल आए। साई कुमार ने कहा कि उसे देश भऱ में मोदी की लहर दिखाई दे रही है। फिर एक बार मोदी सरकार बनाएंगे।
उन्होने कहा कि लोगों के दिल में मोदी, दिल्ली में मोदी, कण कण में मोदी, जन जन में मोदी है। उन्होने जयश्री राम के नारे भी लगाए। साई कुमार ने प्रत्याशी अग्निमित्रा के बारे में कहा कि उसके नाम अग्निमित्रा में ही अग्नि है यानि रफ एंड टफ पर मित्रा यानि लोगों के मित्र भी है। उन्होने प्रत्याशी को दीदी कह संबोधित किया तो अग्निमित्रा ने करेक्ट करते हुए कहा कि उसे दीदीभाई ही कहा जाए।
अग्निमित्रा ने कहा कि यहां पर दक्षिण भारतीय तेलुगु समुदाय के लोग काफी अधिक है जो कि परंपरागत तरीके से भाजपा को समर्थन करते हैं इससे पहले भी पवन कल्याण सहित कई तेलुगु अभिनेता नेता प्रचार के लिए आ चुके हैं। उन्होने उम्मीद जताया कि इस बार उन्हें लोगों का समर्थन मिलेगा। ज्ञात हो कि अपने दो दिवसीय खड़गपुर दौरे में शनिवार की शाम ट्राफिक दुर्गामंदिर में एक कार्य़क्रम में शरीक हुए थे।
Condition of education, health, industry worse in Bengal: Telugu film star Sai Kumar
Sai Kumar did a road show in support of Agnimitra.
Bengal. Found sages like Vivekananda, Rabindra and Netaji, these people are the pride of Bengal, all three are lions. He deeply respects these people but it is sad that he did not get the succession to fulfill his dreams. The condition of Bengal is deplorable due to the present government. Even in Kharagpur, there are no basic facilities like health and education. Companies like Tata have left here, Bengal is lagging behind in industrialization. Telugu film actor Sai Kumar said this while talking to the media today.
In support of Sai Kumar Agnimitra, today participated in road shows in Telugu speaking areas like Neemupara, Mathurakathi and New settlement etc. Sai Kumar said that he has come to Kharagpur for the second time and is overwhelmed by the love shown by the Telugu people here, especially the South Indian people. He said that his relatives live in Kharagpur, Berhampur, Srikakulam and Vizianagaram in Orissa and he feels as if he is among his own family and people are asking about his family.
Sai Kumar said that he has been working as a BJP worker since 2003. Also contested Bangalore Assembly elections in 2008. This time he started campaigning from Andaman and came here yesterday. Sai Kumar said that he is seeing Modi wave across the country. Once again Modi will form the government.
. Sai Kumar said that in her name Agnimitra there is Agni i.e. rough and tough but there is also Mitra i.e. friend for the people. When he addressed the candidate as Didi, Agnimitra corrected him and said that he should be addressed as Didibhai.
Agnimitra said that there are a large number of people from the South Indian Telugu community here who traditionally support the BJP. Even before this, many Telugu actor leaders including Pawan Kalyan have come to campaign. He expressed hope that this time he will get people’s support.
Leave a Reply