खड़गपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, गोली लगने से युवक जख्मी, स्कुटी में सवार तीन युवकों ने घटना को दिया अंजाम

खड़गपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, गोली लगने से युवक जख्मी, स्कुटी में सवार तीन युवकों ने घटना को दिया अंजाम, आरोपियीं की शिनाख्ती का दावा किया पुलिस ने 

 

खड़गपुर, खड़गपुर शहर के वार्ड नंबर 15 जयहिंदनगर में आज दोपहर स्कुटी में आए तीन युवकों ने बी संतोष कुमार नामक युवक को टारगेट कर फायरिंग की जिससे संतोष जख्मी हो गया। गोली लगने से जख्मी संतोष को पहले खड़गपुर महकमा फिर मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां उसकी उपचार चल रहा है। इधर पुलिस का दावा है कि आरोपियीं की शिनाख्ती कर ली गई है घटना से शहर में दहशत वयाप्त है.

 

 

जानकारी के अनुसार जयहिंदनगर इलाके (पीएनके परिषद – इलेक्ट्रिक आफिस) में स्थित टीएमसी कार्यालय के समीप कुछ युवक दोपहर लगभग पौने तीन बजे बैठे हुए थे तभी अचानकर मुख में कपड़े बंधे हुए तीन युवक आए व ताबड़तोड़ चार से पांच राउंड गोली चला दी जिससे बाकी युवक तो भागने में सफल हो गए पर बी सतोष राव के पैर में गोली लगी घटना के बाद युवक वहां से फरार हो गए घायल संतोष को अस्पताल ले जाया गया। संतोष का दावा है कि वह टीएमसी समर्थक है पैर में पहले से समस्या होने के कारण वह जल्द से भाग नहीं पाया व उसी को लक्ष्य किया गया था। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।

 

 

पश्चिम मेदिनीपुर  जिले के एसपी धृतिमान सरकार का कहना है कि बदमाशों की शिनाख्त कर ली गई है। पता चला है जख्मी युवक घटनास्थल के समीप बिलडिंग इलाके का ही रहने वाला है। पुलिस नई खोली व जयहिंदनगर इलाके में तलाशी अभियान चला रखी है व पार्टी कार्यालय में बड़ी संख्या में पुलिस व केंद्रीय बल की तैनाती की गई है।

 

 

टीएमसी नेता सुजय हाजरा ने घटना को राजनीतिक मानने से इंकार करते हुए व्यक्तिगत रंजिश करार दिया है। भाजपा ने इसे टीएमसी की आपसी लड़ाई करार दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है आपसी रंजिश का मामला है या कुछ और। 

 

 

ज्ञात हो कि चुनाव पूर्व 15 नूंर वार्ड के टीएमसी पार्षद बंटामुरली के घर डकैती,  फिर उसी वार्ड के पूर्व पार्षद अंजना साखरे के पति का जगन्नाथ मंदिर के पास हमला उसके बाद आज की घटना से रेल कालोनी व शहर के लोग दहशत में आ गए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *