खड़गपुर, एसडीओ व सीएमओएच ने आज डाक्टर डे के अवसर पर चांदमारी के नए भवन का दौरा किया व कोविड बिल्डिंग के चार तल्ला में नए आपरेशन थियेटर व लेबर रुम बनाने को लेकर दिशा निर्देश दिए।
अतिक्रमण को लेकर होगी बैठक: एसडीओ
Click video link
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए खड़गपुर के एसडीओ योगेश अशोक राव पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार जल्द ही अतिक्रमण को लेकर बैठक होगी व चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाया जाएगा उन्होने कहा कि चांदमारी के समक्ष जो अतिक्रमण है उसके खिलाफ भी अभियान चलेगा ताकि एम्बुलेंस व रोगियों को आने जाने में असुविधा ना हो। उन्होने कहा कि नए भवन की सेवाएं जल्द लागू करने क लिए निरीक्षण किया गया व आवश्य़क दिशा निर्देश दिए गए।
Click link
डायलिसिस व सिटी स्कैन शुरु करने के लिए 15 जुलाई का डेडलाइन: सीएमओएच
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सीएमओएच सोम्यशंकर षाड़ंगी ने कहा कि चारतल्ला में जो नए आपरेशन थियेटर व मैटरनिटी के लिए लेबर रुम बनेगा इसके अलावा नए भवन में कोल्ड पैशेंट रखे जाएंगे व मेल मेडिकलस सर्जिकल तथा फीमेल मेडिकल व सर्जिकल विभाग नए भवन के 100 बेड वाले वार्ड में शिफ्ट होगा। जबकि पुराने भवन में डायलिसिस व सिटी स्कैन शुरु करने के लिए 15 जुलाई का डेडलाइन रखा गया है। पुराने भवन में बर्न युनिट बनाया जाएगा।
ईएनटी की आउटडोर सेवा नए भवन में शुरु
रोगी कल्याण समिति की हेमा चौबे ने कहा कि नए भवन में आज से ईएनटी की आउटडोर सेवा शुरु कर दी गई है जबकि जल्द ही आई, स्किन व मनोचिकित्सा के ओपीडी भी नए भवन में शिफ्ट होगा। ज्ञात हो कि ग्राउंड फ्लोर में प्रशासकीय कार्य़ालय बनाए गए हैं जहां अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी बैठ रहे हैं।
चेयरपर्सन ने किया चांदमारी के सामने अतिक्रमित दुकानों का निरीक्षण
खड़गपुर नगरपालिका की चेयरपर्सन कल्याणी घोष ने आज चांदमारी के समक्ष अतिक्रमित दुकानदारों से मिले व दुकानदारों के नामों की सूची बनाई चेयरपर्सन ने दुकानदारों के ना सिर्फ लाइसेंस की खोज खबर ली बल्कि खाने पीने वाले दुकानों के फूड लाइसेंस भी देखना चाहा। इस अवसर पर जनवरी के सुपरिंटेंडेंट धीमान बनर्जी, उपपौरपिता अली. नगरपालिका के एग्जिक्यूटिव व पीडब्ल्यूडी अधिकारी भी उपस्थित थे।
SDO and CMOH visited Chandmari, new operation theater, labor room and other services will soon be available, OPD in the new building will start from today, encroachment will be removed from in front of Chandmari.
Kharagpur, SDO and CMOH visited the new building of Chandmari today on the occasion of Doctor’s Day and gave directions regarding construction of new operation theater and labor room in the third floors of the Covid building.
Speaking to the journalists on this occasion, Kharagpur SDO Yogesh Ashok Rao Patil said that as per the instructions of the Chief Minister, a meeting will soon be held regarding the encroachment and a campaign will be conducted in a phased manner. He said that action will be taken against the encroachment in front of Chandmari. He said that new building, inspection was done and necessary guidelines were given.
CMOH of Paschim Medinipur district Soumyashankar Sarangi said that apart from the new operation theater and labor room for maternity which will be built in 3rd floor , cold patients will be kept in the new building and male medical surgical and female medical and surgical departments will be housed in the 100 bed ward of the new building. Will shift. Whereas a deadline of July 15 has been set to start dialysis and city scan in the old building. A burn unit will be built in the old building.
Hema Choubey of Rogi Kalyan Samiti said that outdoor service of ENT has been started in the new building from today while soon the OPD of Eye, Skin and Psychiatry will also be shifted to the new building. It may be noted that administrative offices have been made in the ground floor where hospital superintendent and other officials are sitting.
Chairperson inspected encroached footpath in front of Chandmari
Chairperson of Kharagpur Municipality, Kalyani Ghosh today met the encroached shopkeepers in front of Chandmari and made a list of the names of the shopkeepers. The chairperson not only inquired about the licenses of the shopkeepers but also wanted to see the food licenses of the food shops. On this occasion chandmari superintendent Dhiman Banerjee, Vice Chairman Ali. Municipal executives and PWD officials were also present.
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com