December 5, 2025

आईआईटी खड़गपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव केस, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

0
Screenshot_2025-05-29-18-09-52-350-edit_com.facebook.katana

29 मई 2025:

आईआईटी खड़गपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (CMOH) डॉ. सौम्य शंकर सारंगी ने इस संबंध में जानकारी दी और स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही।

 

डॉ. सारंगी ने बताया कि आईआईटी खड़गपुर परिसर में कुछ छात्र और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जाँच की जा रही है।

 

स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर आईआईटी प्रशासन के साथ मिलकर पूरे परिसर में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही परिसर में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है।

 

डॉ. सारंगी ने जनता से घबराने की बजाय सतर्क रहने और लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाँच कराने की अपील की है। उन्होंने यह भी बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और ज़रूरत पड़ने पर अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे।

 

स्वास्थ्य विभाग और आईआईटी खड़गपुर प्रशासन मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *