December 5, 2025

जिले के संकराइल प्रखंड में हाथियों के लगातार हमलों से दहशत का माहौल बना हुआ है

0
IMG-20250526-WA0051

Jhargram :  कुछ दिनों से करीब 50-60 हाथियों का झुंड इलाके में उत्पात मचा रखा है। कई गांवों को नुकसान पहुंचा है, कई घरों, सरकारी आईसीडीएस केंद्रों, स्कूल की खिड़कियों और कई फर्नीचर को तहस-नहस कर दिया है।

हाथियों का झुंड केंदुडांगरी और दुधियानाला गांवों में खासा हिंसक रहा है। केंदुडांगरी में कम से कम दस कच्चे घरों को ध्वस्त कर दिया है। बीती रात हाथियों ने दुधियानाला में पूरी रात तोड़फोड़ जारी रखा। टीयाकाटी आईसीडीएस केंद्र को भी नहीं बख्शा – स्कूल भवन के दो खिड़कियां तोड़ कर सारा सामान नष्ट कर दिया गया। इतने बड़े पैमाने पर नुकसान के बावजूद वन विभाग की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। कोई मुआवजा भी नहीं दिया गया। इस बात को लेकर संकराइल के निवासी बेहद नाराज हैं। संकराइल पंचायत समिति के कृषि अधीक्षक माथुर महतो ने कहा, “मैंने क्षेत्र में जाकर जांच की है। नुकसान की विस्तृत जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। यदि वन विभाग उचित मुआवजा नहीं देता है तो मैं खुद उन्हें सूचित करूंगा और आवश्यक कदम उठाऊंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *