June 16, 2025

भारत-पाक तनाव: युद्धविराम आपसी सहमति से हुआ, अमेरिका की मध्यस्थता नहीं – विदेश सचिव

0
IMG-20250519-WA0039

भारत-पाक तनाव: युद्धविराम आपसी सहमति से हुआ, अमेरिका की मध्यस्थता नहीं – विदेश सचिव

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर चल रही अटकलों पर सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। संसद की एक समिति के समक्ष विदेश सचिव ने कहा कि दोनों देशों के बीच 2021 में जो युद्धविराम समझौता हुआ था, वह पूरी तरह से द्विपक्षीय था। इसमें अमेरिका या किसी अन्य तीसरे पक्ष की कोई मध्यस्थता नहीं थी।

पिछले कुछ समय से यह चर्चा थी कि युद्धविराम की पहल अमेरिका ने की थी और वही समझौते में मध्यस्थ की भूमिका में था। इन दावों को खारिज करते हुए सरकार ने स्पष्ट किया कि यह फैसला भारत और पाकिस्तान की सैन्य अधिकारियों के बीच सीधे संवाद और आपसी समझदारी से लिया गया था।

विदेश सचिव ने यह भी दोहराया कि भारत का हमेशा से यही रुख रहा है कि किसी भी द्विपक्षीय मामले में किसी तीसरे देश की भूमिका स्वीकार नहीं की जाएगी।

सरकार की इस स्पष्टीकरण से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह संदेश गया है कि भारत अपनी विदेश नीति में आत्मनिर्भर है और संवेदनशील मुद्दों पर अपने निर्णय खुद लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *