हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर जासूसी का आरोप, पिता ने आय और यात्राओं पर तोड़ी चुप्पी





हरियाणा के हिसार जिले की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों गंभीर आरोपों के चलते सुर्खियों में हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने उन पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने का शक जताया है। जांच एजेंसियों के अनुसार, ज्योति पिछले डेढ़ साल से पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी के संपर्क में थीं, जिनके माध्यम से उनकी जान-पहचान आईएसआई से हुई।



इस बीच, ज्योति के पिता ने मीडिया से बातचीत में कई अहम खुलासे किए। उन्होंने बताया कि ज्योति अपने यूट्यूब चैनल “Travel With Jo” के माध्यम से हर महीने लगभग 25,000 रुपये कमाती थीं। हालांकि, उनकी लगातार विदेश यात्राओं और महंगे साधनों के इस्तेमाल को देखते हुए यह सवाल उठ रहा है कि उनके पास इतने अधिक खर्चों के लिए पैसा कहां से आ रहा था।

पिता ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं मालूम था कि ज्योति पाकिस्तान भी जाती थीं। वह घरवालों से कहती थीं कि वह दिल्ली या अन्य सामान्य जगहों पर जा रही हैं। फिलहाल, ज्योति की गिरफ्तारी के बाद उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप की जांच की जा रही है। इसमें से कुछ डेटा डिलीट मिला है, जिसे रिकवर करने की कोशिश की जा रही है।
जांच एजेंसियां यह जानने में जुटी हैं कि क्या ज्योति किसी बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थीं या नहीं। इस मामले में विदेशी एजेंसियों के संपर्क, आर्थिक लेन-देन और सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन जांच हो रही है।
देश की सुरक्षा एजेंसियों ने इस घटना को गंभीर मानते हुए व्यापक जांच शुरू कर दी है। ज्योति को फिलहाल न्यायिक हिरासत में रखा गया है और आने वाले दिनों में उनसे और पूछताछ की जाएगी।
