December 5, 2025

रेल अधिकारी के घर मातम, फंदे में झुलती मिली मां, इससे पहले सीनियर तकनीशियन का शव हुआ था बरामद  

0

 

खड़गपुर, रेल अधिकारी के घऱ फंदे में झुलती मां का शव झुलते मिलने के बाद रेल महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार खड़गपुर शहर के साउथ साइड इलाके में 530 नंबर बंगले में गुलाब देवी नामक 65 वर्षीय वृद्धा का शव फंदे में झुलता मिला। पता चला है कि गुलाब देवी खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीएसटी(को-आर्डिनेशन) सुधीर कुमार की मां है। आज सुबह लगभग 10 बजे सुधीर कुमार अपने आफिस के लिए चले गए तभी घर में एकांत पा मां फंदे से झुल गई। खबर मिलने पर पुलिस को खबर देने पर खड़गपुर शहर थाना पुलिस शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया। जिसके बाद शव को रांची अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पता चला है कि कुछ महीने पहले सुधीर कुमार के पिताजी भी दिवंगत हो गए थे। पुलिस का कहना है कि रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

सीनियर तकनीशियन का शव हुआ था बरामद

ज्ञात हो कि इससे पहले बीते सप्ताह खड़गपुर रेल इलाके के 22 नंबर वार्ड में स्थित आठ नंबर रेल क्वार्टर से सीनियर टेकनीशियन का शव पुलिस ने फंदे से बरामद किया था. पता चला है कि अभिजीत भट्टाचार्य नामक वर्कशाप के सीनियर टेकनीशियन पावरहाउस में काम करता था। पता चला है कि पारिवारिक विवाद के कारण अभिजीत ने फांसी लगा ली। घटना के पहले अभिजीत की पत्नी जो कि मायके में रह रही थी उससे बात की थी घटना के वक्त रेल क्वार्टर में अभिजीत अकेले था। खड़गपुर शहर थाना पुलिस शव को बरामद मामले की जांच कर रही है. अभिजीत के ससुर जो कि पुलिस महकमा में कार्य़रत है उनका कहना है कि अभिजीत नशा करता था। अभिजीत का भाई व मां खड़गपुर में ही अलग से रहते हैं अभिजीत का एक डेढ़ वर्षीय बच्ची भी है। वार्ड पार्षद मधु कामी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पारिवारिक अनबन के चलते उक्त घटना घटी। सहकर्मियों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से अभिजीत अस्वस्थ चल रहा था।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *