ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसियेशन खड़गपुर डिवीजन तथा शाखा का त्रिवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न









ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसियेशन का 21 वा खड़गपुर डिवीजन तथा 22 खड़गपुर शाखा का त्रिवार्षिक अधिवेशन 11 मई 2025 को गोलखोली, ट्रैफिक, दुर्गा मंदिर के हॉल में सम्पन्न हुआ. सभा में भारी संख्या में लोको पायलटों के मौजूदगी के बीच रेलवे ट्रेड यूनियन से जुड़े तमाम नेता ने अपने विचार को साझा किया. ‘खड़गपुर शेव रेलवे – शेव नेशन’ के कन्वीनर कॉम. सुकांत मलिक ने रेलवे में हो रहे प्राइवेटाइजेशन और निगमीकरण के ऊपर बोलते हुये कहा कि प्राइवेटाइजेशन रेलवे में कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है इससे आप जनता को न तो कुछ फायदा है और न ही सुरक्षा-संरक्षा ठीक हो पा रहा है.

अधिवेशन के मुख्य अतिथि कॉम. पीपलव भट्ट, ए आई टी यू सी के राज्य सचिव ने देश में 20 मई को होने वाले तमाम ट्रेड यूनियनों के द्वारा नये लेबर कानून के खिलाफ होने जा रहे प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए तमाम कर्मचारियों तथा आम जनता से अपील किया.

सीटू के जिला कमिटी के सदस्य कॉम शोबुज गोराई ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि रेल कर्मचारी देश के लाइफ लाइन को ठीक से चला पाये इसके लिये रेल प्रशासन को इनका विशेष ध्यान और सुविधा देना चाहिए.
अधिवेशन का संचालन कॉम पुलक पाल तथा कॉम यू के पात्रा ने किया। अलारसा के इस अधिवेशन से खड़गपुर डिवीजन कमिटी कॉम शोमैन महापात्रा तथा कॉम बी पी पात्रा तथा खड़गपुर शाखा कमिटी कॉम सुवेंदु सुर तथा अमर कुमार केसरी के नेतृत्व बनाया गया.