सड़क दुर्घटना में राजमिस्त्री व हेल्पर की मौत, कंसावती नदी के किनारे से अज्ञात शव बरामद





सड़क दुर्घटना में राजमिस्त्री व हेल्पर की मौत, कंसावती नदी के किनारे से अज्ञात शव बरामद



खड़गपुर, सड़क दुर्घटना में राजमिस्त्री व हेल्पर की मौत हो गई जबकि पुलिस मेटाडोर को जब्त कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक कमल कानरी नामक 37 वर्षीय राजमिस्त्री व 26 वखर्षीय सुरजित दास काम करके बुधवार की दोपहर अपने घऱ की ओर लौट रहा था तभी मेटाडोर की चपेट में आ गया व दोनों की मौत हो गई।


दांतन थाना की पुलिस शवों को बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराया है जबकि मेटाडोर को जब्त किया गया है। घटना दांतन थाना के सोनाकेनिया में घटी। परिजनों का कहना है कि सुरजित अविवाहित था व दो भाईयों में बड़ा है। जबकि शादीशुदा कमल का एक बेटा व बेटी है।
कंसावती नदी के किनारे से अज्ञात शव बरामद
इधर खड़गपुर ग्रामीण थाना की पुलिस कंसावती नदी के किनारे से एक अधेड़ अज्ञात लाश बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराने के लिए चांदमारी भेज दिया है।
