रेल के परित्यक्त क्वार्टर के पेड़ से महिला का शव बरामद, इलाके में सनसनी






रेल के परित्यक्त क्वार्टर के पेड़ से महिला का शव बरामद, इलाके में सनसनी




खड़गुपर रेल कालोनी के पीएलसी क्वार्टर के पास रेल केपरित्यक्त क्वार्टर में लगे कनेर के पेड़ में 40 वर्षीय महिला का शव झुलते अवस्था में रविवार को तड़के मिला. लोगों ने शव को लटकते देख खड़गपुर शहर थाना में सूचित किया तो शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया. महिला की शिनाख्त वार्ड 15 के चूना बस्ती के रहने वाले सुनीति बेरा नाम से हुई है पता चला है किसुनीति विवेकानंद पल्ली वार्ड 14 स्थित एक स्त्री रोग विशेषज्ञ के बतौर असिस्टेंट काम करती थी। पति दिलीप टोटो चालक है पता चला है कि पति से सुनीतिकाझगड़ा हुआ था व सुनीति लापता थी। सुनीति के बेटे ने शव को अंत्यपरीक्षण करा अंतिम संस्कार के लिए ले गए। पुलिस का कहना है कि जब तक अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट नही आ जाता कुछ नहीं कह सकते। स्थानीय लोगों का आरोप है कि परित्यक्त क्वार्टर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है इलाके में शाम ढ़लते ही सुनसान हो जाता है। प्रकाश की भी उचित व्यवस्था नहीं है।

इधर रविवार की दोपहर गिरि मैदान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 में स्थित बुकिंग काउंटर के पास से एक शख्स का शव बरामद किया है जबकि बेलदा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 से एक यात्री का शव बरामद कियागया पता चला है कि बंगलोर कीओर जा रही ट्रेन के दरवाजे पर शख्स सफर कररहा था अचानक काफी दूर तक यात्री घसटा गया जिससे बुरी तरह जख्मी हो गया व प्लेटफार्म में ही दम तोड़ दिया।
