July 17, 2025

11 को डीआरएम बंगले को घेराव करने की घोषणा, एंक्रोचमेंट पर सोमवार की शाम जवाब देंगे डीआरएम

0
IMG_20250608_212553

8 जून 2025 — अतिक्रमण पर रेलवे प्रशासन के खिलाफ टीएमसी विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में टीएमसी नेता देशाशीष चौधरी उर्फ मुनमुन ने खुलकर नाराजगी जाहिर की है और आगामी 11 जून को डीआरएम बंगले का घेराव करने की चेतावनी शनिवार को पुरी गेट  मैं आयोजित पत्रकार वार्ता में दी है।

दरअसल, इस विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में खड़गपुर में हाल ही में सामने आए कथित ‘पुरीगेट’ प्रकरण की भूमिका मानी जा रही है। देशाशीष चौधरी के अनुसार, “गुंडागर्दी कोई समाधान नहीं है”, और प्रशासन को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए। उन्होंने डीआरएम पर मनमानी का आरोप लगातेहुए उसके तबादले की भी मांग की।

 

 तृणमूल कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा नेता दिलीप घोष की भी नाराजगी सामने आई है। दिलीप का कहना है कि रेलवे को बातचीत कर समस्या का समाधान करनी चाहिए।

 

टीएमसी नेता जौहर पाल का कहना है कि रेल प्रशासन ने पुरीगट से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल की मांग की थी जिसे जिला प्रशासन में इंकार कर दिया व रेलवे से पुरी गेट की जमीन की कागजात दिखाने को कहा है।

 देशाशीष चौधरी समेत कई स्थानीय नेता एकत्र होकर  बोगदा मे डीआरएम बग्ला मैं घेराव को लेकर बोगदा में पोस्टरिंग की।

 अब देखना होगा कि 11 जून को डीआरएम बंगले का घेराव कितना प्रभावशाली होता है और प्रशासन इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है।

फिलहाल रेल प्रशासन सोमवार की शाम अतिक्रमण जैसे मुद्दे पर जवाब देने के लिए सोमवार की शाम 4:00 बजे प्रेस मीट आहूत किया गयाहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *