December 5, 2025

अनिल दास पर हमले के प्रतिवाद में रैली, दोषियों को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग, बेबी कोले सहित चारों आरोपियों पर कई धाराओं में मामला दर्ज, जांच जारी   

0
IMG_20250702_023958

✍️ रघुनाथ प्रसाद साहू /9434243363

खड़गपुर, अनिल दास उर्फ भीम पर हुए हमले के प्रतिवाद में आज भीम समर्थकों ने खड़गपुर शहर के प्रेमहरि भवन से गोलबाजार तक रैली निकाली जिसमें बड़ी संख्या में गणतांत्रिक विचारधारओं के लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई व घटना का विरोध किया गया। इस अवसर पर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की भी मांग की गई। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।

इधर घटना के प्रतिवाद में खड़गपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एशोसिएसन की ओर से भी रैली निकाली गई। जिसमें खड़गपरु शहर के कई नामी गिरामी डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हुए।

बेबी कोले सहित चार आरोपियों पर कई धाराओं में मामला दर्ज

अनिल दास की शिकायत के आधार पर बेबी कोले सहित चारों आरोपियों पर खड़गपुर शहर थाना पुलिस ने कई धाराओं में मामले दर्ज किया है। जिसमें बीएनएस की धारा 126(2), 115(2), 177(2), 109(1), 304(2) 351(3), 3(5) यानि किसी को गलत तरीके से रोकना wrongful restrain, जानबूझकर चोट पहुंचाना , छीनाझपटी व जानलेवा हमला जैसे अपराध शामिल है।

अस्पताल से मिली छुट्टी

अनिल दास को आज दोपहर अस्पताल से छुट्टी मिल गई जिसके बाद वे घर आ गए। उनसे मिलने वालों का तांता आज भी लगा रहा। ज्ञात हो कि अनिल दास ने ना सिर्फ अपने उपर हमले की शिकायत की है उनसे हमलावरों द्वारा 3 हजार रु छिन लिए जाने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

विशिष्ट समाजसेवियों व परिजनों ने की पुलिस से मुलाकात

विशिष्ट समाजसेवी तपन पाल, देबाशीष दे, साहित्यकार सुनील माझी, अनिल दास के बेटे अनिरुद्ध दास सहित अन्य लोग आज दोपहर में खड़गपुर शहर थाना जाकर पुलिस से मिले। जिसके बाद अनिरुद्ध दास ने कहा कि आरोपी बेबी कोले की गिरफ्तारी ना होने से वे लोग चकित है पुलिस इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दे पाई कि कब तक गिरफ्तारी होगई उन्होने कहा कि पुलिस अनिल दास पर हमले के प्राईमरी डिवाइस की खोज में जुटी है।उन्होने कहा कि पुलिस अगर उचित कार्रवाई नहीं की तो वे लोग सीआईडी या सीबीआई की दरवाजा खटखटाएंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *