कश्मीर में ‘ऑपरेशन अखाल’: दो आतंकी ढेर, एक जवान गंभीर रूप से घायल
3 अगस्त 2025:-
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले में शुक्रवार से शुरू हुई ‘ऑपरेशन अखाल’ की कार्रवाई लगातार जारी है। सेना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आख़ाल जंगल क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलते ही तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ भड़क गई।
इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए जबकि एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल जवान को तत्काल नज़दीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
कैसे चला ऑपरेशन अखाल:
सूचना के आधार पर घेराबंदी: पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार शाम इलाके की घेराबंदी की।
आतंकियों की जवाबी गोलीबारी: जैसे ही सुरक्षाबल इलाके में पहुंचे, आतंकियों ने गोलियां चलाईं।
रातभर चला तनाव: शुक्रवार रात को हल्की रुकावट के बाद शनिवार सुबह होते ही फिर से फायरिंग शुरू हो गई।
अब तक कुल पांच आतंकी मारे गए:
‘ऑपरेशन अखाल’ में पिछले तीन दिनों में अब तक पांच आतंकी ढेर हो चुके हैं। शनिवार को तीन आतंकी मारे गए थे और रविवार सुबह दो और आतंकियों के ढेर होने की पुष्टि हुई।
अभियान का महत्व:
सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, यह ऑपरेशन 2025 में पहलगाम में हुई आतंकी वारदात के बाद आतंकियों को जड़ से खत्म करने की बड़ी योजना का हिस्सा है। सेना और पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से इलाके में आतंकियों के नेटवर्क को कमजोर किया जाएगा और शांति बहाल करने में मदद मिलेगी।
कुलगाम के आख़ाल क्षेत्र में यह मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक अंतिम आतंकी ढेर नहीं हो जाता।