‘खेला होगा दिवस’ पर फुटबॉल मैदान में दिखे ज्योतिप्रियो मल्लिक, राजनीति में वापसी के संकेत






17 अगस्त 2025:




पश्चिम बंगाल में हर साल 16 अगस्त को ‘खेला होगा दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन अलग-अलग जगहों पर खेलकूद का आयोजन होता है। इस बार के आयोजन में सबसे বেশি নজरें थीं हाबड़ा के विधायक और पूर्व मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक पर।

फुटबॉल खेलते समय एक पल के लिए वह फिसल कर जमीन पर गिर पड़े, लेकिन तुरंत ही उठ खड़े होकर फिर से खेल में जुट गए। मैदान में उनकी सक्रियता ने सभी को चमकाया। खेल के बाद उन्होंने कहा—
“खेल में सबको हिस्सा लेना चाहिए। खेला होगा दिवस तो हर साल मनाना ही है, और आने वाले सालों में और बेहतर खेल दिखाना है।”
मल्लिक ने साथ ही इशारा दिया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में उनका नारा रहेगा— “खेला जरूर होगा।” उनके मुताबिक चुनावी तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है और जनता को साथ लेकर वे फिर से मजबूती के साथ सामने आने को तैयार हैं।
यह वही मल्लिक हैं जिनका नाम राशन घोटाले में आने के बाद 27 अक्टूबर 2023 को ईडी ने गिरफ्तार किया था। लगभग 14 महीने जेल में रहने के बाद उन्हें इस साल जनवरी में जमानत मिली। उसके बाद से वह लगातार जिला राजनीति में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मल्लिक का खेल के मैदान में उतरना केवल खेल भावना नहीं, बल्कि जनता के बीच अपने पुराने जोश और विश्वास को वापस पाने का प्रयास भी है। उनकी टीम ने फुटबॉल मैच में जीत हासिल की, जिससे समर्थकों का उत्साह और बढ़ गया।
