राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में श्रमिक की मौत
बेलदा (पश्चिम मिदनापुर): राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक श्रमिक की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार को खड़गपुर-बालेश्वर 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के बेलदा थाना अंतर्गत कालिबाचिगा इलाके में हुआ।
मृतक की पहचान मंगा रिउ (50) के रूप में हुई है, जो आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जिले के मुलियापाड़ा का निवासी था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह सड़क पार कर रहे थे, तभी खड़गपुर की दिशा से आ रही एक अनियंत्रित गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में तुरंत मंगा रिउ को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिवार को दे दी है। साथ ही, दांतन थाना क्षेत्र के सादुरी इलाके से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।