आईआईटी खड़गपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह : ‘आत्मनिर्भर कैंपस एवं समुदाय’ का संकल्प
79th Independence Day Celebrated with Patriotic Fervour at Kharagpur Division.
The 79th Independence Day was celebrated with great enthusiasm and patriotic fervour at SERSA Stadium, Kharagpur Division, South Eastern Railway today. The celebrations were led by Shri Lalit Mohan Pandey, Divisional Railway Manager, Kharagpur, who hoisted the National Flag at 09:15 hrs, followed by the Rashtriya Salute presented by the RPF Armed Contingent and Scout Band.
A ceremonial parade was presented, with Shri Pandey inspecting the parade contingents and taking the salute. The programme also included the release of tri-colour balloons by the DRM and President, SERWWO/KGP, symbolising the spirit of unity and freedom.
The cultural segment featured a patriotic song by DCA/KGP, a dog show by the Security Department, and a series of vibrant group dances presented by BNREA, SERMHSS, DCAV, KV-II, and other school troupes, showcasing India’s cultural diversity. Awards were also distributed by the DRM to recognise commendable contributions.
Following the stadium celebrations, Shri Pandey, accompanied by the President, SERWWO/KGP, visited various units including South Institute, ANKUR School, DRM Office, JAGRITY School, and Divisional Railway Main Hospital, where flag hoisting ceremonies were held. The events concluded at the S.E. Railway Bharat Scouts & Guides District Headquarters with release of balloons, presentations, and a cultural programme.
The day’s celebrations reflected the deep commitment of Kharagpur Division towards national pride, cultural unity, and the welfare of its railway family.
देश की आज़ादी के 79वें वर्षगांठ के अवसर पर आईआईटी खड़गपुर ने गर्व, एकता और विविधता के अद्वितीय संदेश के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। संस्थान के निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रीय गान की स्वर लहरियों ने वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इस अवसर पर आईआईटी खड़गपुर सुरक्षा कर्मियों और एनसीसी कैडेट्स द्वारा गरिमामयी मार्च पास्ट किया गया।
अपने संबोधन में प्रो. चक्रवर्ती ने कहा, “आज जब तिरंगा ऊँचा लहराता है, हम सबको यह याद रखना चाहिए कि स्वतंत्रता केवल विरासत नहीं बल्कि प्रतिदिन निभाई जाने वाली जिम्मेदारी है। भारत की असली शक्ति सीमाओं में नहीं, बल्कि उसकी जनता के विचारों, परिश्रम और करुणा में निहित है।”
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर संस्थान अपने स्थापना दिवस (18 अगस्त) से पहले ‘आत्मनिर्भर कैंपस एवं समुदाय’ की पहल शुरू कर रहा है। इस पहल के अंतर्गत संस्थान और आसपास के ग्रामीण इलाकों में कई विकासात्मक योजनाएँ लागू की जाएँगी। इनमें प्रमुख हैं –
ग्रामीण विद्यालयों और महाविद्यालयों को 50 कंप्यूटर एवं फर्नीचर का दान।
कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा और हस्तशिल्प क्षेत्र में ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा।
एआई-आधारित तकनीकों से ऊर्जा, जल और कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करना।
सामुदायिक जल शुद्धिकरण केंद्र और माइक्रोग्रीन इकाइयों की स्थापना।
इसी क्रम में आईआईटी खड़गपुर ने ‘स्कूल फॉर स्किल्स, हेल्थकेयर एंड टेक्नोलॉजी’ तथा एक कौशल विकास केंद्र की शुरुआत की घोषणा की। इसके माध्यम से –
प्रतिवर्ष 150 ग्रामीण युवाओं को पैरामेडिक्स, ईएमटी और फ्लेबोटोमिस्ट जैसे स्वास्थ्य संबंधी व्यवसायों में प्रशिक्षित किया जाएगा।
एनएसक्यूएफ आधारित लघु अवधि प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जाएँगे।
नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से संबद्ध रहकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
स्यामा प्रसाद मुखर्जी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल समेत अन्य संस्थानों को प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध कराए जाएँगे।
प्रो. चक्रवर्ती ने कहा कि यह प्रयास राष्ट्र को हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि है—“हम ऐसे भारत का निर्माण करना चाहते हैं जहाँ हर जीवन को गरिमा मिले, स्वच्छ वायु, सुरक्षित जल और बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध हो। जहाँ अगली पीढ़ी निडर होकर सपने देख सके और उन्हें साकार कर सके।”
आईआईटी खड़गपुर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यह संदेश दिया कि तकनीक का सर्वोच्च उद्देश्य मानवता की सेवा है और आत्मनिर्भर भारत की राह यही है।