December 5, 2025

खड़गपुर में रक्तदान, नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन, 42 यूनिट रक्त संग्रह

0
IMG_20250909_002610

खड़गपुर के भवानीपुर काली मंदिर क्लब की ओर से  बीते दिनों रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वर्गीय बिजन चक्रवर्ती की स्मृति में आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर कुल 42 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिसमें 36 पुरुष एवं 6 महिला दाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान के साथ-साथ नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जहां कुल 52 लोगों की आंखों की जांच की गई। इसके अलावा 6 मरीजों का ऑपरेशन भी किया जाएगा।

आयोजकों ने बताया कि समाज के हित में इस तरह के सामाजिक कार्य आगे भी किए जाएंगे। सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकों और स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर क्लबसचन समरजीत दास गुप्ता अध्यक्ष चंदन दे, कोषाध्यक्ष मानब बनिक,  गौरव महइती, मंटू साहा कृष्ण दास, साथी बनिक, सोनाली, झुंपा अधकारी मौमिता साह सुदीप दास व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *