December 5, 2025

खुदीराम का आत्म बलिदान दिवस मनाया गया, डीएम खुर्शीद अली कादरी ने दी श्रद्धांजलि

0
IMG_20250811_201142

शहीद क्रांतिकारी खुदीराम बोस की पुण्यतिथि आज केशपुर के मोहबनी में मनाया गया। समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री शिउली साहा, मंत्री श्रीकांत महतो, पश्चिम मेदिनीपुर जिले के जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी, जिला सूचना एवं सांस्कृतिक अधिकारी वरुण मंडल व अन्य  अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

ज्ञात हो कि आज के ही दिन 1908 में मात्र 18 वर्ष की आयु में वे हँसते-हँसते फाँसी पर झूल गए थे।  शहीद खुदीराम बोस की 118वीं पुण्यतिथि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर प्रखंड अंतर्गत उनके जन्मस्थान मोहबोनी में मनाई गई। खुदीराम बचपन से ही देशभक्ति से ओतप्रोत थे। छोटी सी उम्र में ही वे स्वतंत्रता संग्राम की भावना से प्रेरित होकर क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल हो गए। उन पर ब्रिटिश जज किंग्सफोर्ड की हत्या के इरादे से मुजफ्फरपुर में बम विस्फोट करने का आरोप लगाया गया और मात्र 18 वर्ष की आयु में उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई।11 अगस्त, 1908 को सुबह 5 बजे बिहार के मुजफ्फरपुर जेल में उन्हें फांसी दे दी गई थी।

आज खड़गपुर व मेदिनीपुर के अलावा पूरे प्रदेश में खुदीराम का आत्म बलिदान दिवस मनाया गया। मेदिनीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में टीएमसी के विधायक सूजय हाजरा भी शामिल हुए व श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *