December 5, 2025

एलआईसी खड़गपुर शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन

0
Screenshot_2025-09-19-19-30-30-505-edit_com.whatsapp.jpg

खड़गपुर: जीवन बीमा निगम (एलआईसी) खड़गपुर शाखा में शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 को “एलआईसी एजेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया” (LICOI) की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 20 लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें 6 महिला दात्री भी शामिल रहीं।

रक्त संग्रहण का कार्य सालबनी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की टीम ने किया। कार्यक्रम में एलआईसी खड़गपुर के वरिष्ठ शाखा अधिकारी शिवेश दास, सीटू पश्चिम मेदिनीपुर जिला सचिव गोपाल प्रमाणिक, एलआईसीओआई डिविजन सचिव शिवदास भौमिक सहित कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिविर में प्रमुख रूप से स्वरूप कुमार, झूमा दत्ता, एफटीपी मिनज, मुकुल भट्टाचार्य, जॉयदीप बोस, सुमन दास, प्रणब दे, जॉय घोष हजरा, डोडुल चौधरी और सुप्रिया चटर्जी जैसे दाताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

आयोजकों ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और ऐसे शिविर समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित होते हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह की पहल जारी रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *