करोड़ों की ठगी के आरोप में स्वर्ण व्यापारी परिवार समेत लापता, पुलिस कर रही तलाश






पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले में एक बड़े गोल्ड कारोबारी पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार बेल्दा थाना क्षेत्र के ज्वेलरी व्यवसायी कौशिक कर्मकार ने ग्राहकों से भारी भरकम रकम ली, लेकिन वादे के अनुसार सोना या आभूषण नहीं दिया। इस धोखाधड़ी के सामने आने के बाद व्यापारी पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।




स्थानीय लोगों का कहना है कि कौशिक कर्मकार का जीवनशैली बेहद आलीशान थी। तीन मंजिला भव्य मकान, ऊँची दीवारें, सीसीटीवी कैमरे, लग्ज़री गाड़ियाँ और घर के अंदर बने बड़े तालाब की वजह से उनका नाम अक्सर चर्चा में रहता था। लेकिन हाल के महीनों में वह दुकान पर कम ही दिखाई दे रहे थे।

धोखाधड़ी का मामला तब उजागर हुआ जब 2 सितंबर को एक महिला ने उनकी दुकान पर पहुँचकर फेसबुक लाइव किया और सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया कि कारोबारी ने लाखों रुपये लेकर भी वादा पूरा नहीं किया। इसके बाद कई अन्य पीड़ित लोग भी सामने आए। अब तक की शिकायतों के आधार पर ठगी की राशि 10 से 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है, लेकिन पुलिस का मानना है कि कुल रकम 20 करोड़ रुपये से अधिक भी हो सकती है।
इस मामले में अदालत ने कड़ा रुख अपनाया और कारोबारी की दुकान को सील करने का आदेश दिया। आदेश के बाद पुलिस ने बीडीओ की मौजूदगी में दुकान पर ताला लगा दिया। वहीं, व्यापारी द्वारा हाल ही में बैंक से करोड़ों रुपये का ऋण लेने की जानकारी भी सामने आई है।
पुलिस का कहना है कि कारोबारी और उसके परिवार के सभी मोबाइल फोन बंद हैं, जिससे लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है। उनकी संपत्तियों और वित्तीय लेनदेन की गहन जांच की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।
