December 5, 2025

महालय के दिन खड़गपुर डिवीजन में ट्रेन रद्द, यात्रियों को परेशानी

0
image_editor_output_image-1613636410-1758340020113331542400135141549.jpg

खड़गपुर: महालय के दिन यानी 21 सितंबर को खड़गपुर रेल डिवीजन से यात्रा करने वालों को झटका देने चल रही कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का मार्ग भी बदल दिया गया है। अचानक लिए गए इस फैसले से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, 68123 खड़गपुर–टाटानगर MEMU, 68014 टाटानगर–खड़गपुर MEMU, 68127 चाकुलिया–टाटानगर MEMU और 68128 टाटानगर–चाकुलिया MEMU ट्रेनों को महालय के दिन पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।

इतना ही नहीं, हावड़ा–राँची वंदे भारत एक्सप्रेस (20897/20898) को खड़गपुर–मेदिनीपुर–आद्रा–पुरुलिया मार्ग से चलाया जाएगा। वहीं, हावड़ा–घाटशिला–हावड़ा एक्सप्रेस (18033/18034) अब सिर्फ खड़गपुर तक ही जाएगी, घाटशिला तक नहीं जाएगी।

खड़गपुर रेल डिवीजन के अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव रेलवे के विकास कार्यों के कारण किया गया है। लेकिन अचानक रद्दीकरण की वजह से यात्रियों को वैकल्पिक साधन तलाशने में दिक्कत हो रही है।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशन से जानकारी जरूर ले लें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *