December 5, 2025

लिआफी का रक्तदान शिविर, 50 लोगों ने किया रक्तदान

0
IMG-20250912-WA0005

खड़गपुर, 12 सितम्बर 2025।

लिआफी खड़गपुर शाखा समिति द्वारा शुक्रवार को खड़गपुर इंदा स्थित एलआईसी शाखा कार्यालय में 18वें वर्ष का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 50 लोगों ने रक्तदान कर समाजसेवा की मिसाल पेश की।

शिविर का उद्घाटन सुबह 10 बजे हुआ। मुख्य अतिथियों के रूप में श्री जॉय बनर्जी (प्रबंधक, पी एंड आईआर, एलआईसी केजीपी डिवीजन), श्री सिबेश दास (वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, एलआईसी केजीपी शाखा), श्री उत्तम कुमार रॉय (अध्यक्ष, एलआईएएफआई  केजीपी डिवीजन काउंसिल), श्री स्रीमंता जना (सचिव, एलआईएएफआई केजीपी डिवीजन काउंसिल) और श्री सौरव माझी (कोषाध्यक्ष, एलआईएएफआई 1964 केजीपी डिवीजन काउंसिल), अतनु पाल व अन्य उपस्थित रहे।

समिति की ओर से अध्यक्ष बिमल कृष्ण दास, कोषाध्यक्ष मौमि पाल और सचिव सत्यजीत हलदार ने सभी रक्तदाताओं का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद दिया।

आयोजकों ने कहा कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य से कई ज़िंदगियां बचाई जा सकती हैं। खड़गपुर शाखा समिति हर वर्ष इस तरह का शिविर आयोजित करती है और आगे भी यह पहल जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *