खड़गपुर माल गोदाम के हमाल की सड़क दुर्घटना में मौत, साथी बुरी तरह घायल






खड़गपुर माल गोदाम के हमाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि साथी बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक़ सोमवार की दोपहर शेख इमामुद्दीन उर्फ खोकन अपने बाइक में सवार होकर मालगोदाम से अपने गांव खड़गपुर ग्रामीण थाना के काबागेड़िया जा रहे थे।




तभी डिगरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चालक इमामुद्दीन व उसके स याकूब उर्फ इंदू को खड़गपुर महकमा हॉस्पिटल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने खोकेन का मृत घोषि है कर दिया जबकि बुरी तरह घायल इदु को मेदिनीपुर रेफर करदिया । पता चला है कि ईदु वाहन में पीछे बैठे थ उसके दाहिने पांव में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है घटना की खबर पाकर Inttuc के बैनर पहले काम कर रहे गुड्स साइड लोडिंग अनलोडिंग मजदूर यूनियन के सचिव शेख जमशेद सहित अन्य लोग चांदमारी अस्पताल पहुंचे।

शेख जमशेद ने बताया कि दोनों दोपहर में काम कर घर वापस जा रहे थे तभी उक्त घटना घटी। रविवार को अंत्य परीक्षण कराया जाएगा। पता चला कि मृतक के दो बच्चे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट है। घटना से मृतक के गांव व खड़कपुर रेल मालगोदाम इलाके में शोक व्याप्त है।
