January 22, 2026

खड़गपुर में महिलाओं का फूटा गुस्सा, अवैध शराब की दुकान में की जमकर तोड़फोड़

0
Screenshot_2025-10-26-17-41-23-002-edit_open.kgp

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में स्थानीय महिलाओं के एक समूह ने एक अवैध शराब की दुकान पर धावा बोल दिया और उसमें जमकर तोड़फोड़ की। यह घटना खड़गपुर के वार्ड नंबर 25 स्थित बारबेटिया সংলগ্ন पूर्वपाड़ा इलाके में शनिवार देर रात घटी। महिलाओं का आरोप है कि इस दुकान की वजह से उनके परिवार बर्बाद हो रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, इलाके में यह अवैध शराब की दुकान लंबे समय से चल रही थी। यहाँ सस्ती शराब मिलने के कारण हर उम्र के पुरुष बड़ी संख्या में जुटते थे। स्थानीय महिलाओं ने शिकायत की कि उनके घर के पुरुष शराब के आदी हो गए हैं, जिससे परिवारों में कलह और अशांति का माहौल बना हुआ था।

महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि अत्यधिक शराब के सेवन से कई पुरुष गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं, विशेषकर लीवर की बीमारियों के शिकार हो रहे थे। उनका कहना है कि इस मामले की शिकायत पुलिस और प्रशासन से कई बार की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

शनिवार की रात, महिलाओं का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने कानून अपने हाथ में ले लिया। लाठियां लेकर महिलाओं का दल (महिला ब्रिगेड) दुकान पर पहुंचा और वहां रखी शराब की बोतलें तोड़ दीं। उन्होंने फ्रिज और अन्य जगहों पर छिपाई गई बोतलों को भी नष्ट कर दिया। इस दौरान दुकान में मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन महिलाओं ने उसे बाहर निकाल दिया।

एक पीड़ित महिला ने बताया, “मेरे पति टीबी के मरीज हैं। हम उन्हें पैसे नहीं देते, तो वह उधार लेकर शराब पीते हैं और रोज घर में झगड़ा करते हैं।”

इस घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। स्थानीय तृणमूल कांग्रेस पार्षद आशा दोलई ने स्वीकार किया कि महिलाओं ने उनसे इस समस्या के बारे में शिकायत की थी और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इस मामले पर पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *